हल्द्वानी:बनभूलपुरा में अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात-देखे-VIDEO

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश में अवैध मदरसों के खिलाफ जिला प्रशासन ताबड़तोड़ कार्रवाई कर उसको सील और ध्वस्त करने की कार्रवाई कर रहे हैं.कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में कई अवैध मदरसा संचालित होने के शिकायत और जांच के बाद जिला प्रशासन ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है जहां अवैध रूप से संचालित मदरसों को सील करने की कारवाई किया है.प्रशासनिक कार्रवाई में अभी तक तीन मदरसे सील किए गए हैं. जबकि अभी भी अभियान जारी है.

Ad Ad

अपर जिलाधिकारी विवेक राय के नेतृत्व में सुरक्षा के मद्दे नजर भारी पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्रवाई हुई है .अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि सर्वे और जांच में सामने आया है कि सील किए गए सभी मदरसे अवैध रूप से संचालित हो रहे थे. इसके अलावा कुछ मदरसों के खिलाफ गंभीर शिकायतें भी दर्ज की गई थीं जैसे कि बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था न होना, शौचालय और स्वच्छता की कमी, सुरक्षा उपायों के तहत सीसीटीवी कैमरे न होना आदि पाए गए हैं जबकि उनके पास मदरसा संचालक करने की मान्यता भी नहीं है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में STH में मृत अवस्था में मिली लावारिस महिला,शिनाख्त में पुलिस की करे मदद

कुछ मदरसे तो मस्जिदों के भीतर ही संचालित हो रहे थे जो कि नियमों के विरुद्ध पाया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे. वर्ष 2024 में 8 फरवरी को बनभूलपुरा में अवैध मदरसा ध्वस्त करने के बाद वहां पर हुई हिंसा से सबक लेते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने रविवार को ही कार्रवाई को गंभीरता से लिया है जहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:नाले में बही बोलोरो गाड़ी एक युवक लापता, दो युवको की मुश्किल से बची जान-देखे-VIDEO

Advertisements
Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें