उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश,गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने चेतावनी की जारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून : मौसम विभाग ने पिछले 48 घंटों के लिए बारिश और तेज हवाओं के साथ गर्जना का अलर्ट जारी किया है ।बारिश की बेरुखी से समय से पहले भीषण गर्मी का अहसास हो रहा है. ऐसे में लगातार तेजी से चढ़ रहा तापमान पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों के पसीने छुटा रहा है. वहीं, प्रदेशवासियों के लिए अगले 48 घंटे तक राहत भरे हो सकते हैं . नैनीताल सहित पांच पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर में तेज गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  जंगल में चारा पत्ती लेने गई महिला पेड़ से गिरी हुई दर्दनाक मौत

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, देश के दक्षिणी इलाकों से आने वाली हवा के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिला है.फिलहाल मौसम का बदला मिजाज अगले 48 घंटे तक देखने को मिलेगा. वहीं, आसमान में बादल छाए रहेंगे और पहाड़ी इलाकों में कुछ जगहों पर बारिश के साथ ही तेज गर्जना और बिजली गिरने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -लाल कुआं हाईवे पर अज्ञात वाहन ने अज्ञात व्यक्ति को मारा टक्कर हुई मौत

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के हिमालयी क्षेत्र में दस्तक देने से मौसम में बदलाव होने की आशंका है.उन्होंने कहा कि मौसम के बदले मिजाज के चलते अगले 48 घंटे में मैदान से लेकर पहाड़ पर तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके चलते गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी, मगर दो दिन बाद स्थितियां फिर पहले की तरह हो जाएंगी और तेज धूप निकलने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी के आसार है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें