उत्तराखंड:(VIDEO)युवा प्रदेश के युवाओं को जनगीत के माध्यम से जगा रहे हैं डॉ0 रयाल, यूट्यूब पर मचाया धूम
उत्तराखंड आंदोलन और भू कानून को लेकर बना डॉ0 राकेश रयाल का जनगीत ‘ जागि जावा’ लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
इस जनगीत में गीतकार व गायक डॉ0 राकेश रयाल ने उत्तराखंड आंदोलन क्यों हुआ था? राज्य निर्माण की परिकल्पना क्या थी? और राज्य बनने के बाद हुआ क्या है, इसका वर्णन किया है। गीत में युवा प्रदेश के युवाओं को जगाने का प्रयास किया गया है। राज्य की जनता को शहीदों की शहादत को याद दिलाने का प्रयास किया गया। उत्तराखंड की जनता से भूक़ानून के लिए संघर्ष करने और यहां की संस्कृति को सरंक्षण करने की भी अपील की गई है।
वहीं डॉ रयाल की यह गीत यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है जिसे युवा जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं।
गीतकार व गायक- डॉ0 राकेश रयाल
बैनर- आर सी म्यूजिक एन्ड इंटरटेनमेंट।
संगीतकार- उत्तराखंड के प्रशिद्ध संगीतकार संजय कुमोला।
स्टूडियो- शुरभि स्टूडियो।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें