उत्तराखंड:चरस तस्करी में दोषी दो महिलाओं को 12-12 साल का कठोर कारावास, एक-एक लाख का जुर्माना
चरस तस्करी के मामले में विशेष सत्र न्यायाधीश चंपावत अनुज कुमार संगल की अदालत ने दो नेपाली महिलाओं को दोषी पाते हुए 12-12 वर्ष के कठोर कारावास और एक एक- एक का अर्थ झंड लगाया है. अर्थदंड न चुकाने पर दोनों को एक-एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भोगना होगा.
बताया जाए कि मामला वर्ष 2022 का है.28 दिसंबर को शारदा बैराज चौकी पुलिस लामा पुल और श्मशान घाट मार्ग पर चेकिंग कर रही थी.इस दौरान गोमा धर्ती (43) निवासी ग्राम बोठी बुंगा जिला धौर पटान नेपाल से दो किलो और कमला मगर (46) निवासी ग्राम लमाई, नगरपालिका तीन, जिला डांग, नेपाल के पास से 2.30 किलो चरस बरामद की गई.
पूरे मामले में बनबसा पुलिस ने दोनों नेपाली महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की थी . पुलिस के पूछताछ में पता चला कि दोनों नेपाली महिलाएं नेपाल से चरस लेकर जंगल के रास्ते भारत में प्रवेश कर गई थी. पुलिस के जांच पड़ताल में उसे समय सामने आया था कि
पकड़ी गई दोनों महिला गोमा और कमला नेपाल के सीमांत क्षेत्र के निवासी हैं, जो नेपाल के एक तस्कर के कहने पर यह मादक पदार्थ भारत में ला रही थीं, जिसे वो नानकमत्ता में किसी को सौंपने वाली थी. पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई दोनों महिलाएं कैरियर के तौर पर काम कर रही थी, जिनका काम चरस को सीमा पार पहुंचाना था.
अभियोजन पक्ष ने छह गवाह और 25 साक्ष्य देकर आरोप सिद्ध किया. विशेष सत्र न्यायाधीश अनुज कुमार संगल ने दोनों महिलाओं को एनडीपीएस एक्ट के तहत दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई हैं. बताया जा रहा की पकड़ी गई दोनों नेपाली मूल की महिलाएं अभी भी जेल में बंद है . न्यायालय ने कहा है कि जेल में बिताई अवधि की सजा में समायोजित होगी.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



हल्द्वानी:शैमफोर्ड सीनियर सेकन्डेरी स्कूल में इंटर-स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन
लुटेरी दुल्हन: शादी के 5 दिन बाद दुल्हन जेवर नगदी लेकर फरार,मंदिर में हुई थी शादी
उत्तराखंड:LPG गैस लीकीज, स्कूल के कमरे में दो सगे भाइयो समेत तीन युवक कमरे में मिले मृत मिले,
उत्तराखंड: शादी में जमकर चले लाठी डंडे कई घायल, डीजे को लेकर हुआ बवाल-VIDEO
उत्तराखंड:हाथियों के झुंड पहुचां सड़क पर मची अफरातफरी, लोगो ने भागकर बचाई जान-VIDEO