उत्तराखंड:शिक्षक पति के प्यार के भूत को पत्नी ने उतारा,शिक्षक व महिला टीचर का ट्रांसफर… जाने मामला

राजकीय इंटर के टीचर और महिला बीएड प्रशिक्षु के बीच कथित प्रेम संबंध के मामले में शिक्षा विभाग ने एक्शन लिया है। स्कूल के अभिभावक संघ कमेटी के जांच रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर मामला गंभीर पाए जाने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को विद्यालय से हटा दिया है। फिलहाल शिक्षक को कार्यमुक्त कर अटैच करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही प्रशिक्षु शिक्षिका को भी हटा दिया है।
मामला अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत स्थित एक इंटर कॉलेज का है जहां सोमवार को शिक्षक की पत्नी हल्द्वानी से अपने पिता के साथ विद्यालय पहुंची थी। यहां उसने पति के महिला प्रशिक्षु के साथ प्रेम संबंधों का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय में मंगलवार को अभिभावक संघ, विद्यालय प्रबंधन समिति और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि दो दिन के भीतर शिक्षक का स्थानांतरण नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। विद्यालय का बहिष्कार होगा। महिला बीएड प्रशिक्षु को भी विद्यालय से हटाने की मांग की गई। अभिभावक समिति द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों और जांच रिपोर्ट के आधार पर सीईओ ने तत्काल कार्रवाई की।




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें