उत्तराखंड पुलिस के जवान ने लाल बत्ती लगे गाडी में बैठे डिप्टी एसपी का रौब उतारा, अधिकारियों को करते रहे फोन

ख़बर शेयर करें

ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन करने करने वालों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है चमोली पुलिस ने अनाधिकृत रूप से गाड़ी में लाल व नीली बत्ती लगाने और शीशे पर काली फिल्म लगाने पर उत्तर प्रदेश के एक डिप्टी एसपी के ड्राइवर का 1000 रुपये का चालान कर दिया। डिप्टी एसपी ने अपने पद का खूब रौब दिखाया, लेकिन यहां उनकी एक नहीं चली।

मामला गोपेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। जीरो बैंड के पास गोपेश्वर थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक प्राइवेट कार तेज रफ्तार से आती दिखी। पुलिस ने कार को रोका। कार में लाल और नीली बत्ती लगी हुई थी। नंबर प्लेट भी अस्थायी थी, साथ ही शीशे पर काली फिल्म भी लगी हुई थी।पुलिस ने कार चालक से लाल और नीली बत्ती को लेकर
दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा पाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:भरोसे का फायदा उठाकर सहेली ने दिया धोखा, दरवाजे का कुंडी लगा इज्जत की लगा दी बोली,सहेली सहित दो गिरफ्तार

तभी कार से एक व्यक्ति उतरा और खुद को उत्तर प्रदेश का डिप्टी एसपी बताते हुए रौब दिखाने लगा। वह पुलिस के उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे, लेकिन थानाध्यक्ष ने उनके वाहन का चालान कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: अचूक संपत्ति का मालिक है VDO अधिकारी, मर्सिडीज़ गाड़ी में घूमने का है शौक ,अब विजिलेंस की गिरफ्त में

थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि, प्राइवेट वाहन में बैठे व्यक्ति ने खुद को यूपी का डिप्टी एसपी बताते हुए बदसलूकी की। वाहन में नंबर प्लेट अस्थायी थी, नीली और लाल बत्ती लगाने के दस्तावेज भी नहीं थे, जिसके आधार पर वाहन के ड्राइवर का चालान किया गया, चालक को काली फिल्म और लाल-नीली बत्ती हटाने की हिदायत दी।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें