उत्तराखंड निवेश उत्सव: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा उत्तराखंड आकर लेकर जाता हूं नई ऊर्जा, थपथपाई CM धामी की पीठ-VIDEO


रुद्रपुर:गृह मंत्री अमित शाह उधम सिंह नगर पहुंचे जहां रुद्रपुर में उत्तराखंड निवेश उत्सव 2025 में भाग लिया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव 2025 में 1271 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया. उन्होंने उत्तराखंड सरकार की विकास योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि राज्य आर्थिक विकास का नया केंद्र बन रहा है. शाह ने 2027 तक भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का दावा किया और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुए आर्थिक विकास पर प्रकाश डाला.

इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड आकर नई ऊर्जा लेकर जाता हूं। यहां की नदियां आधे भारत को पीने और सिंचाई का पानी देती हैं। 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से कहा था कि एमओयू लाने नहीं उसे धरातल में उतरना असल पराक्रम है। मुख्यमंत्री को धन्यवाद है कि एक लाख करोड़ के निवेश को ग्राउंडिग हो रही है। पहाड़ी राज्य में निवेश लाना पहाड़ चढ़ने जैसा कठिन है। मुख्यमंत्री ने विपरीत परिस्थितियों और कल्पनाओं के मिथक को तोड़ते हुए एक लाख हजार करोड़ का निवेश आ चुका है। इससे 81 हजार से अधिक रोजगार का सृजन हुआ है।
अमित शाह ने आगे कहा कि आज मैं सभी को बताना चाहता हूँ, अटल जी ने तीन राज्यों का निर्माण किया था – उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और झारखंड। ये तीनों राज्य अपने पैरों पर खड़े होकर आगे बढ़ने लगे। उन्होंने कहा कि मैं जब भी उत्तराखंड आता हूँ, एक नई ऊर्जा लेकर लौटता हूँ… जब 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हुई थी, तो सीएम पीएस धामी ने एक चिट पर लिखा था कि 3.56 लाख करोड़ रुपये के MoU आ चुके हैं। मैंने पुष्कर धामी से कहा था कि MoU लाने में कोई बहादुरी नहीं होती, बहादुरी तो उन्हें ज़मीन पर उतारने में होती है। आज मैं पीएस धामी और उनकी टीम को धन्यवाद देना चाहता हूँ क्योंकि आज 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश ज़मीनी हकीकत बन गया है। मैदानी राज्य में निवेश लाना और पहाड़ी राज्य में निवेश लाना, पहाड़ चढ़ने से भी ज़्यादा मुश्किल है।
अमित शाह ने कहा कि जब आप घर जाएं तो डायरी में लिख लें कि 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड राज्य बनाने की मांग कर रहे आंदोलनकारियों पर अत्याचार किया था, लेकिन हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने उत्तराखंड का गठन किया। सोने पर सुहागा यह हुआ कि वर्ष 2014 में मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनी, और जिस उत्तराखंड को अटल जी ने बनाया, उसे अब मोदी जी संवार रहे हैं।




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें