उत्तराखंड:भारी बारिश का अलर्ट, कल इस जिले में स्कूलों की छुट्टी

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : प्रदेश भर में लगातार हो रही भारी बारिश के मद्देनज़र, भारत मौसम विज्ञान विभाग, उत्तराखंड द्वारा आगामी दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार, 29 अगस्त से 4 सितम्बर के मध्य उत्तराखंड के अधिकांश जनपदों में कहीं-कहीं औसत से अधिक वर्षा गर्जन और आकाशीय बिजली की संभावना जताई गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में निरंतर वर्षा के कारण नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ने की भी चेतावनी दी गई है।

इस गंभीर मौसम पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए, ऊधमसिंह नगर,बागेश्वर और उत्तरकाशी ,रुद्रप्रयाग जनपद के जिलाधिकारी एवं जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष 30 अगस्त को स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं. उधम सिंह नगर के जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा-30(2) के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए 30 अगस्त 2025 (शनिवार) को जनपद के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:SSP ने जिले के कई कोतवाली, थाना और पुलिस चौकी प्रभारी को बदला देख लिस्ट----

यह आदेश कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर लागू होगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि छात्रहित एवं बाल्यहित की दृष्टि से यह निर्णय एहतियातन लिया गया है, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  सुहागरात की सेज से गायब हो गई दुल्हन, दूल्हे के उड़ गए होश हैरान कर देगा घटना

साथ ही, सभी तहसीलों और संबंधित विभागों को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश की अवहेलना करने वाले किसी भी शैक्षणिक संस्थान के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें