ढाई लाख रुपये के जेवर और 3 मोबाइल चोरी करने वाले बदमाश गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

रामनगर कोतवाली पुलिस ने घर में घुसकर ढाई लाख रुपए के जेवरात और करीब ₹30000 के तीन मोबाइल चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है
दिनांक 09-09-2021 को वादिनी श्रीमति अमरजीत कौर पत्नी स्व0 श्री सेवा सिंह निवासी पदमपुर छोई रामनगर ने कोतवाली रामनगर आकर तहरीर दी गयी कि अज्ञात चोरों के द्वारा दिनांक 08-09-2021 को उनके घर का ताला तोड़कर 01 सोने का कड़ा , 02 सोने की अंगुठी , 01 जोड़ी सोने के झुमके सहित लगभग 250000/-रुपये के जेवर, तथा 04 फोन तथा कुछ रुपये चोरी किये जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली रामनगर में मुकदमा अपराध संख्या- 529/21 धारा 380/454 भादवि पंजीकृत किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:न्याय के देवता गोल्ज्यू संदेश यात्रा पहुंची हल्द्वानी पूजा-अर्चना के साथ जागर भी लगाई-देखे-VIDEO


पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाहीः-
उक्त घटना के अनावरण हेतु श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, के निर्देशन में डॉ0 जगदीश चन्द्र पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, श्री बलजीत सिह भाकुनी क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण श्री आशुतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षण कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में तत्काल उ0नि0 नरेन्द्र कुमार , उ0नि0 मनोज नयाल को सम्मिलित करते हुए घटना के अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया । उक्त टीम द्वारा गहन पतारसी सुरागरसी तथा मोबाइल सर्विलांस का प्रयोग करते हुए घटना के अनावरण हेतु लगातार प्रयास किये गये । जिसके परिणाम स्वरुप दिनांक 04-10-2021 को 02 अभियुक्तों को हिरासत पुलिस में लेकर उनके कब्जे से उक्त अभियोग में चुराये गये 03 मोबाइल बरामद किये गये ।

उक्त दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समझ प्रस्तुत कर उनका पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त किया गया। दोनों अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर उक्त घटना में 02 अन्य अभियुक्तों की संलिप्तता पायी गयी , जिसके आधार पर आज दिनांक 05-10-2021 को अन्य 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में चोरी किये गये सोने के समस्त जेवर कीमत 250000/- रुपये के बरामद किये गये। (100þ चोरी गया माल बरामद किया गया।) चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त गण-
1- निसार उर्फ निसू पुत्र सफीक अहमद नि0 गैस गोदाम पैठपड़ाव खताडी,
2- समीर पुत्र श्री सरफराज हुसैन नि0 चन्दोसी थाना सम्भल उत्तर प्रदेश उम्र-20 वर्ष
3- नीरज चन्द्रा पुत्र कृपाल सिंह निवासी गैस गोदाम रोड उटंपड़ाव रामनगर जिला नैनीताल
4- फरमान पुत्र मौ0 सलीम निवासी छप्पर वाली मस्जिद खताड़ी रामनगर जिला नैनीताल
बरामद माल-
1- 03 मोबाइल (01 मोबाइल सैमसंग टच स्क्रीन , 01मोबाइल नोकिया कीपैड , 01 मोबाइल ओलम्पिया कीमत लगभग 30000/-रुपये )
2- 01 सोने का कंगन , 02 सोने की अंगुठी , 01 जोड़ी सोने के झुमके (कीमत लगभग 250000/-रुपये )

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें