धामी सरकार का सख्त आदेश, पुलिस को ड्राइव चला कर प्रमाण पत्र जांच कर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश… जाने पूरा मामला


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस विभाग को राज्य में गैर कानूनी तौर पर फर्जी प्रमाण पत्रों (फर्जी आधार कार्ड आदि) से रहने वाले विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रशासन के साथ मिलकर व्यापक ड्राइव चलाकर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने घुसपैठियों के फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में सहायता करने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने ड्रग्स माफिया के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की हिदायत देते हुए पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट किया कि राज्यवासियों का भरोसा बनाए रखना शीर्ष प्राथमिकता है।
पुलिस मुख्यालय में गुरुवार देर रात तक लगभग तीन घंटे से अधिक चली बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महानिदेशक से लेकर सभी एसपी-एसएसपी से उनके विभाग की स्थिति का अपडेट लिया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि उत्तराखंड पुलिस को आम जनमानस के साथ मित्रवत व्यवहार रखते हुए अपराधियों में भय का प्रकोप भी बनाए रखना है।
देश और दुनियाभर में उत्तराखंड की पहचान शांतिपूर्ण राज्य की है, लेकिन पुलिस-प्रशासन को सतर्क रहना होगा कि अपराधिक तत्व इसे अपनी सुरक्षित पनाहगाह ना समझें और राज्य की शांतिपूर्ण छवि का दुरुपयोग ना कर पाएं
सीएम ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस को अपनी कार्य संस्कृति में जरूरी बदलाव करते हुए जनता से संवाद बनाना होगा। सभी एसएसपी व एसपी को थानों में जनसुनवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने नैनीताल एसएसपी से कैंची धाम की पार्किंग एवं ट्रैफिक व्यवस्था का अपडेट लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कैंची धाम में अगले 10 दिन के भीतर हैलीपेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने कहा वह स्वयं 10 दिन बाद इस हैलीपेड में पहुंचेंगे। उन्होंने कैंची धाम में पार्किंग एवं अन्य पर्यटन विकास कार्यों के प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें