हल्द्वानी:लालकुआं में श्रमिक बस्ती में भीषण अग्निकांड ,कई झोपड़ियां एवं दुकानें जलकर हुई खाक-VIDEO

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के वीआईपी गेट के पास श्रमिक बस्ती में हुए अचानक भीषण अग्निकांड में कई मजदूरों की झोपड़ी जल कर राख हो गया. जबकि दो दुकान भी जलकर खाक हुई है . बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को वीआईपी गेट के पास बनी दुकानों एवं झोपड़िया में भीषण आग लग गई. आग लगते अफरा तफरी मच गया लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन हवा तेज होने के चलते आग विकराल रूप ले लिया और करीब आधा दर्जन से अधिक मजदूरों की झोपड़ियां को अपने चपेट में ले लिया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन को दी जहां सेंचुरी पेपर मिल की फायर ब्रिगेड अपने मौके पर पहुंचे जैसे-तैसे आग पर काबू पाया.


बताया जा रहा है कि वीआईपी गेट के पास बनी दुकानों के पीछे मजदूरों की एक झोपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई.देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और झोपड़ियों की आग दुकानों में भी पहुंच गई.स्थानीय लोग एकजुट होकर बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे मगर आग नहीं बुझी.उक्त अग्निकांड में कई मजदूर बेघर हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि अग्निकांड से मजदूरों को काफी नुकसान पहुंचा है यहां तक की दो दुकानों में लगी आग से भी उनको भारी नुकसान पहुंचा है. शनिवार को जिला प्रशासन के टीम पहुंच आग से हुए नुकसान का आकलन करेगी.आग के बाद मजदूरों के सामने खाने पीने का संकट भी खड़ा हो गया है. जहां स्थानीय लोग उनको मदद पहुंचा रहे हैं. बताया जा रहा है कि शाम के समय मजदूर का परिवार घर में खाना बना रहा था जिसके चलते आग लगी है फिलहाल अग्निशमन विभाग की टीम आग लगने के की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें 👉  (अच्छी खबर)उत्तराखंड में निकली 439 पदों पर भर्ती 1 मार्च तक करें आवेदन
Advertisements
Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें