उत्तराखंड में अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू, देखे अपडेट जानिए कब तक


उत्तराखंड में अब पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर विशेष अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत 22 मार्च तक सभी पंचायतों के स्तर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन आदि का मौका दिया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के प्रभारी अधिकारियों, जिला पंचायत राज अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने पंचायत मतदाता सूची में विशेष अभियान से नाम जोड़ने, संशोधन पर एक मार्च से 22 मार्च तक चलने वाले अभियान की समीक्षा की।
जिसमें जिला पंचायतराज अधिकारियों के माध्यम से प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में वोटर लिस्ट का प्रदर्शन कर सभी ग्रामीणों को शामिल करते हुए बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक में बीएलओ भी शामिल होंगे। सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन करने के लिए फार्म भी लेंगे।
ताकि छूटे हुए पात्र मतदाताओं को अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराने का पूरा मौका मिल सके। मुख्य विकास अधिकारियों ने अवगत कराया कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं मीडिया की सहभागिता से विशेष प्रयास किए जाएं।
मुख्य विकास अधिकारी, चमोली व टिहरी गढ़वाल एवं ऊधमसिंह नगर को मतदाता सूची की त्रुटियों को गंभीरता से लेने के लिए कहा गया। जिन दो विकास खंडों में अधिक त्रुटि हो, उनकी पूरी सूची का पुनः परीक्षण करने के निर्देश दिए। नैनीताल व अल्मोड़ा की सराहना की। इसके अतिरिक्त मतपेटिका, निर्वाचन सामग्री, मतदान केंद्र की स्थिति की भी समीक्षा की गई।



अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें