weather alerts:बारिश का रेड अलर्ट, हल्द्वानी समेत नैनीताल जिले के सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: मौसम विभाग ने 20 जुलाई को लेकर नैनीताल जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद के शासकीय, अर्द्धशासकीय , निजी विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया। मौसम विभाग, देहरादून से जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 20 जुलाई (बुधवार) को नैनीताल जनपदों में कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं-कहीं अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना है।

मौसम विभाग की जारी चेतावनी को देखते हुये जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने 20 जुलाई (बुधवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार बैंक कर्मी को रौंदा हुई मौत

तथा प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल एवं अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों, कार्यालयों में उपस्थित रहने के आदेश दिए है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का अनुपालन न करने पर सम्बन्धित विद्यालय/ संस्थान के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं मंडल में भारी बारिश 13 स्टेट हाईवे 2 NH सहित 102 सड़के बंद-देखे-VIDEO

इन जनपदों में ऑरेंज अलर्ट:

मौसम विभाग ने 20 जुलाई को प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. तो वहीं, 21 जुलाई को मौसम विभाग की तरफ से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-अलर्ट ! काठगोदाम गौला बैराज का जलस्तर पहुंचा 22 हजार 770 क्यूसेक' हल्द्वानी- रामनगर मार्ग हुआ बंद सड़क टूटी-देखे-VIDEO

22 जुलाई को चमोली रुद्रप्रयाग उत्तरकाशी पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भी भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट रखा गया है. इसके अलावा 23 जुलाई को भी राज्य के 5 जिलों में रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिला शामिल है. भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें