ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में निरवान टेक फेस्ट 2025 का आयोजान

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में निरवान टेक फेस्ट 2025 का शुभारंभ आज अपार उत्साह के साथ हुआ। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम शिक्षा, नवाचार और प्रौद्योगिकी के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Ad

भव्य उद्घाटन समारोह
फेस्ट की शुरुआत विश्वविद्यालय के सम्मानित निदेशक, डॉ. एम.सी. लोहानी के प्रेरणादायक उद्घाटन भाषण से हुई। उन्होंने छात्रों को भविष्य की प्रगति की कुंजी के रूप में प्रौद्योगिकी, नवाचार और निरंतर सीखने को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उनके ऊर्जावान शब्दों ने दिन भर के रोमांचक आयोजनों के लिए एक सकारात्मक माहौल तैयार किया।

स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग ने टेक फेस्ट के तहत एक ज्ञानवर्धक एलेुमनी सत्र का आयोजन किया, जिसमें श्रीमती आकांक्षा सैनी, राष्ट्रीय समन्वयक – स्पोकन ट्यूटोरियल, आईआईटी बॉम्बे, और सीनियर एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट – एडु पिरामिड्स, साइन्स, आईआईटी बॉम्बे, ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:जंगल में सजी थी जुआ की महफिल, पुलिस ने मारी रेड कई गिफ्तार लाखो रुपए बरामद-VIDEO

श्रीमती सैनी ने इस बात पर विचारोत्तेजक सत्र दिया कि कैसे AI और ICT-पावर्ड टूल्स शिक्षा जगत और उद्योग के बीच के कौशल अंतर को घटा सकते हैं। उन्होंने आधुनिक कार्यस्थलों के लिए प्रासंगिक कौशल विकसित करने हेतु छात्रों को सशक्त बनाने वाले मापनीय (scalable), तकनीक-आधारित शिक्षण मंचों को अपनाने के महत्व पर जोर दिया। सत्र के दौरान, उन्होंने वास्तविक दुनिया के उदाहरणों और व्यक्तिगत अनुभवों के माध्यम से छात्रों को निरंतर कौशल उन्नयन (upskilling) और व्यावसायिक विकास के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

सत्र का समापन एक जीवंत प्रश्नोत्तर खंड के साथ हुआ, जहाँ छात्रों ने करियर के अवसरों, तकनीकी अनुकूलन और कौशल वृद्धि पर बहुमूल्य जानकारी प्राप्त करने के लिए सक्रिय रूप से वक्ता के साथ बातचीत की।

स्कूल कोडिंग प्रतियोगिता
इसके अलावा स्कूल कोडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस इवेंट में विभिन्न स्कूलों के युवा प्रोग्रामर एक साथ आए, जिन्होंने अपने तार्किक तर्क, समस्या-समाधान कौशल और कोडिंग रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अजगर ने मोरनी को बनाया शिकार, कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ वीडियो-VIDEO

कुल 14 स्कूलों के लगभग 100 छात्रों ने दो श्रेणियों – जूनियर (कक्षा 9 और 10) और सीनियर (कक्षा 11 और 12) में प्रतिस्पर्धा की।

जजों द्वारा सावधानीपूर्वक मूल्यांकन के बाद, विजेताओं की घोषणा की गई:

सीनियर वर्ग (कक्षा 11 और 12)

प्रथम अनिरुधा प्रताप साह डीपीएस, हल्द्वानी ₹3000
द्वितीय विनायक गुप्ता एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ₹2000
तृतीय अभिषेक सिंह गैरा बीरशेबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल ₹1000

जूनियर वर्ग (कक्षा 9 और 10)

प्रथम तन्मय पांडे दून कॉन्वेंट स्कूल ₹3000
द्वितीय गौरव बिष्ट बीरशेबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल ₹2000
तृतीय गौरव जोशी दून कॉन्वेंट स्कूल ₹1000

स्कूल विज्ञान प्रदर्शनी
इसी के साथ, स्कूल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा विकसित नवीन परियोजनाओं और वैज्ञानिक मॉडलों की एक विविध श्रृंखला प्रदर्शित की गई, जो उनकी रचनात्मकता, अनुसंधान योग्यता और समस्या-समाधान दृष्टिकोण को दर्शाती है।

जूरी के आकलन के आधार पर, निम्नलिखित स्कूल विजेता के रूप में उभरे:

यह भी पढ़ें 👉  धनतेरस से पहले आज शाम सोना-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, जानिए कितनी हुई सोना चांदी सस्ती

प्रथम स्वस्त्यायन स्कूल ₹7000
द्वितीय ग्रीनवुड सीनियर सेकेंडरी स्कूल ₹3000
तृतीय महर्षि विद्या मंदिर ₹2000

प्रदर्शनी ने छात्रों को विज्ञान और नवाचार के मेल का पता लगाने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया।

इसके अलावा , 24 घंटे हैकथन का भी आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 30 टीमों ने भागेदारी की, जिस टीम ने अंत में विजय प्राप्त की वह थे
ग्राफिक एरा भीमताल की टीम noance जिन्होंने केवल खिताब ही नहीं बल्कि 15000 की धनराशि भी अपने नाम की, वहीं ग्राफिक एरा भीमताल की टीम ubiquitous दूसरे स्थान पर वहीं ग्राफिक एरा हल्द्वानी की टीम इनोवेशन तीसरे स्थान पर रहीं।

समापन
निरवान टेक फेस्ट 2025 रचनात्मकता और प्रतिस्पर्धा का एक शानदार मेल था। ज्ञानवर्धक सत्रों से लेकर इंटरैक्टिव इवेंट्स तक, इस दिन ने युवा मस्तिष्कों के बीच नवाचार, कौशल विकास और शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के विश्वविद्यालय के मिशन को मजबूती दी।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें