Nanital News: रिसोर्ट में घुसा बाघ,वीडियो में हुआ कैद,रिसोर्ट स्वामी के उड़े होश-देखे-VIDEO

ख़बर शेयर करें

नैनीताल जिले में वन्य प्राणियों की दहशत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। रामनगर में बाघ ने दहशत फैला रखी है। रामनगर वन प्रभाग के मोहान क्षेत्र में पिछले दो हफ्ते से बाघ की मूवमेंट देखी जा रही है। बाघ की आमद के कारण इलाके के लोग दहशत में हैं। यहां मोहान स्थित रिजॉर्ट में बाघ घुस गया। जब रिजॉर्ट संचालक ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसके होश उड़ गए। गनीमत ये रही कि बाघ वहां किसी को नुकसान पहुंचाए बगैर निकल गया।

बताया जा रहा है कि 26 दिसंबर को रामनगर के मोहन स्थित कबीला रिजॉर्ट में बाघ के देखे जाने के बाद वन विभाग के द्वारा पर्यटक और राहगीरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संयुक्त टीम में गश्त बढ़ाई है साथ ही पर्यटकों से उसे क्षेत्र में गाड़ियों को ना रोकने और ना ही खुद रुकने की हिदायत दी गई है। आपको बता दें की वीडियो में रिसोर्ट के अंदर बाघ को देखकर रिसोर्ट के मालिक ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी। जिसके बाद बाघ की मोहन और इसके आसपास के क्षेत्र में लगातार मूवमेंट देखी जा रही है जिसके कारण ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है।


रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने रामनगर आने वाले पर्यटकों से सावधान रहने की अपील की है साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले दो हफ्ते से यह बैग मोहन क्षेत्र के आसपास देखा जा रहा है 3 दिन पहले भी यह मोहन क्षेत्र में पढ़ने वाले का पहला रिसोर्ट में घुस गया था जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  रफ्तार का कहर हल्द्वानी -लालकुआं हाईवे पर ऑटो और ट्रक में भिड़ंत 7 लोग गंभीर रूप से घायल-VIDEO

डीएफओ ने बताया कि मोहन क्षेत्र में लगातार देखे जा रहे बाग के चलते वहां के पर्यटकों को मोहन क्षेत्र में न रुकने की हिदायत दी गई है साथ ही इस क्षेत्र में गाड़ियों को न रोकने के लिए वार्न किया जा रहा है। साथ ही मोहान क्षेत्र में दिन-रात वन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा गश्त करने के साथ ही टाइगर की मॉनिटरिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  UKPSC:उत्तराखंड में 525 पदों पर निकली सरकारी भर्ती, शुरू हुए आवेदन

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें