Nainital News:संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से पूर्व प्रधान की मौत, पुलिस जांच में जुटी, दोनों बेटे रहते हैं विदेश
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में 78 साल के व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.रक्सपाल के दोनों बेटे विदेश में रहते है:जानकारी के मुताबिक 78 साल के रक्सपाल सिंह पूरेवाल रामनगर कोतवाली क्षेत्र के उमेदपुर गांव में अपनी पत्नी के साथ रहते थे। रक्सपाल सिंह पूरेवाल के दो बेटे है।दोनों बेटे विदेश एक कनाडा और दूसरा अमेरिका में रहता है।घर की देखरेख के लिए रक्सपाल सिंह एक युवक को रखा हुआ है. रक्सपाल सिंह के पास अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर भी है।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान रक्सपाल सिंह पूरेवाल (78) सुबह साढ़े 9 बजे घर के पास टहल रहे थे। आंगन में पेड़ की टहनियां बड़ी होने पर घर में काम करने वाले सुभाष से पेड़ की छंटाई करने के लिए कहा। जिसके बाद सुभाष पेड़ की टहनियां काटने लगा। इस दौरान रक्सपाल सिंह की पत्नी आंगन में बैठी थी। जिसके बाद पूर्व प्रधान कमरे में चले गए। सुबह करीब 10 बजे कमरे से गोली चलने की आवाज आई। जिसके बाद रक्सपाल की पत्नी और नौकर सुभाष कमरे की ओर दौड़े, जहां रक्सपाल सिंह के कनपटी पर गोली लगी थी और वे कमरे में गिरे हुए मिले।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि रक्सपाल सिंह पूरेवाल को कमरे में गिरने और सिर से खून निकला देख उन्होंने शोर मचाना शुरू किया और पड़ोसियों को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर करीब सुबह 11 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई की. इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम (FSL) को मौके पर बुलाया गया है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
,
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



हल्द्वानी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, सदमे में परिवार
Nainital News:संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से पूर्व प्रधान की मौत, पुलिस जांच में जुटी, दोनों बेटे रहते हैं विदेश
उत्तराखंड: दर्दनाक सड़क हादसा बोलेरो खाई में गिरी पांच की मौके पर मौत पांच घायल
सुहागरात की सेज से गायब हो गई दुल्हन, दूल्हे के उड़ गए होश हैरान कर देगा घटना
हल्द्वानी:SSP ने जिले के कई कोतवाली, थाना और पुलिस चौकी प्रभारी को बदला देख लिस्ट—-