Nainital News: प्रशिक्षार्थी वन रेंजरों ने हाईकोर्ट, नैनीताल में अध्ययन भ्रमण में कानूनी प्रक्रियाओं का अनुभव किया प्राप्त
हल्द्वानी:उत्तराखण्ड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी, हल्द्वानी में अध्ययनरत 38 वन क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षार्थीयों ने 18 अक्टूबर शुक्रवार को माननीय उच्च न्यायालय, नैनीताल का दौरा किया। इस शैक्षणिक दौरे का उद्देश्य प्रशिक्षु अधिकारियों को भारतीय न्यायिक प्रणाली और पर्यावरण से संबंधित कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान करना था।
दौरे के दौरान, वन क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षार्थीयों ने अदालत की कार्यवाही का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया, जिसमें उन्होंने (केस का विवरण, जैसे पर्यावरण से संबंधित कोई मामला या वन्यजीव अपराध का मामला) को देखा। इसके अलावा, उन्होंने वरिष्ठ वकीलो के साथ बातचीत की, जिन्होंने उन्हें पर्यावरण कानून, वन्यजीव संरक्षण और कानूनी प्रवर्तन के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरे से वन क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षार्थीयों ने न्यायिक प्रक्रियाओं की गहरी समझ प्राप्त की, जो उन्हें अपने कार्य क्षेत्र में कानूनी ज्ञान के साथ अधिक प्रभावी ढंग से काम करने में मदद करेगी। यह अनुभव न केवल उनके व्यक्तिगत विकास के लिए उपयोगी रहा, बल्कि इससे वे पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव अपराधों के खिलाफ कानूनी लड़ाई में भी अधिक प्रभावी हो सकेंगे।
इस अध्ययन भ्रमण में श्री मंयक रंजन जोशी, हेमन्त जोशी तथा महेश चन्द्र नागीला संकाय सदस्यों के रुप में रहे।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें