उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में इस साल बारिश लोगों को काफी परेशान कर रही है. मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने 29 अगस्त से एक सितंबर के बीच प्रदेश में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट हो रखा है.


बता दें कि उत्तराखंड में मॉनसून हर साल कहर बरपाता है. इस साल भी मॉनसून का यही रूप देखने को मिल रहा है. इस साल तो अगस्त में बारिश ने उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में भयंकर सितम ढाया है. वहीं अब फिर से मौसम विभाग की चेतावनी ने लोगों को डरा दिया है.
बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ में शुक्रवार को बारिश के आसार हैं। इनके लिए अलर्ट जारी किया गया।
देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है। उधर, गुरुवार को पर्वतीय इलाकों में मध्यम बारिश दर्ज की गई। मैदानी इलाकों में भी एक से दो दौर की हल्की बारिश हुई।







अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें