हल्द्वानी में भीषण आग कपड़े की तीन दुकानें जलकर राख भारी नुकसान

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : छतरी चौराहे के निकट नए बाजार में भीषण आग लगने से दो दुकानें जलकर पूरी तरह से खाक हुई है सूचना के बाद मौका पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है. बताया जा रहा की दुकान बंद कर घर चले गए एक दुकानदार के दुकान में अचानक भयंकर आग लग गई, जो तेजी से फैलते हुए भयावह रूप ले ली।देखते ही देखते आग ने दो दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और वे पूरी तरह जलकर राख हो गईं आग लगने की सूचना मिलने पर तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया, लेकिन उनकी टीम घटनास्थल पर 15-20 मिनट की देरी से पहुंची इस दौरान आग ने भारी नुकसान पहुंचाया.

घटना में दो दुकान जलकर पूरी तरह से खाक हुई है स्थानीय लोग आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे, लेकिन सफलता नहीं मिली फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घटना की सूचना मिलते हैं इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई थी. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
बताया जा रहा की एक दुकानदार दुकान बंद कर घर चला गया था दुकान में धुआं उठता देख लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग जब तक गाड़ियां पहुंचती तब तक दुकान जलकर खाक हो गई.


अग्निशमन अधिकारी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि कपड़े की तीन दुकानें जलकर खाक हुई है मौके पर पहुंची चार दमकल की गाड़ियों अपने आग पर काबू बताया है

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें