लालकुआं: अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ लोगों का फूटा आक्रोश सड़कों पर किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें

लालकुआं। क्षेत्र के स्वयंसेवी संगठनों के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने लालकुआं एवं बिंदुखत्ता क्षेत्र में धड़ल्ले से किए जा रहे नशे के कारोबार को लेकर बिन्दुखत्ता से लालकुआं तक जुलूस निकालकर जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद आईजी कुमाऊं को प्रेषित ज्ञापन की प्रति नायब तहसीलदार को सौंपी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने लालकुआं पुलिस पर नशे के कारोबारियों से सांठगांठ का खुला आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ भी जबरदस्त नारेबाजी की।


यहां शहीद स्मारक स्थल पर एकत्रित सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रातः साढे 10 बजे जुलूस शुरू किया, जो कि गौला रोड से होता हुआ मुख्य राजमार्ग में पहुंचा, और संपूर्ण नगर में घूमता हुआ तहसील प्रांगण में जनसभा में तब्दील हो गया। इस दौरान उक्त जुलूस प्रदर्शन के आयोजक रमेश चंद्र पालडिया ने कहा कि बिंदुखत्ता क्षेत्र में लंबे समय से चरस, स्मैक एवं कच्ची और पक्की शराब का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। परंतु उक्त तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न होने के चलते नशे के अवैध कारोबारी और अधिक तेजी के साथ कारोबार फैला रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -लाल कुआं हाईवे पर अज्ञात वाहन ने अज्ञात व्यक्ति को मारा टक्कर हुई मौत

देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर ने कहा कि क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा उन्हें बताया गया कि लालकुआं और बिंदुखत्ता क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नशे का अवैध कारोबार हो रहा है तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन की उक्त कारोबारियों से सांठगांठ है। इसीलिए वह भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने यहां पहुंचे हैं। कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा और राजेंद्र सिंह खनवाल ने कहा कि जिस प्रकार पुलिस ने नशे के अवैध कारोबारियों को संरक्षण दे रखा है वह इसी प्रकार जारी रहा तो कांग्रेस मामले में वृहद स्तर पर आंदोलन करेगी। समाजसेवी बीसी पंत ने कहा कि ग्रामीण एवं मजदूर बस्ती में नशे के कारोबारियों द्वारा मचाए जा रहे आतंक से क्षेत्र की जनता सेहमी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  जंगल में चारा पत्ती लेने गई महिला पेड़ से गिरी हुई दर्दनाक मौत

वही महिला नेत्री बीना जोशी ने कहा कि स्थानीय पुलिस नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए नशे के खिलाफ जागरूकता फैला रहे स्वयंसेवियो को धमका रही है। तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन के बाद आईजी कुमाऊं के नाम प्रेषित ज्ञापन की प्रति नायब तहसीलदार भीम सिंह कुटियाल को सौंपी गई। इस अवसर पर एडवोकेट बालम सिंह बिष्ट, राधा दानू, विमला जोशी, महेश चंद्र, पुष्पा देवी, गोविंद मेहरा, दीपक शर्मा, आशीष बेलवाल सहित भारी संख्या में समाजसेवी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दुकान में लगी आग अग्निशमन ने पाया काबू भारी नुकसान-VIDEO

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें