Kumaun News:भारी बारिश के चेतावनी इस जनपद में स्कूल रहेंगे बंद

ख़बर शेयर करें

मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश के चेतावनी जारी की है बारिश की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन चंपावत ने कल कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र को बंद रखने के निर्देश दिए हैं भारत मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 20 जुलाई को जनपद चम्पावत में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा,

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में घर में संदिग्ध हालात में लगी आग, 11 झुलसे कई की हालत नाजुक, सभी हायर सेंटर रेफर

आकाशीय बिजली चमकने एवं वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावनाओं के मद्देनजर छात्र, छात्राओं व नौनिहालों की सुरक्षा के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चम्पावत हेमंत कुमार वर्मा ने शनिवार 20 जुलाई 2024 को जनपद के शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में, कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है साथ ही उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए.


जिला प्रशासन ने लोगों से अपील किया है कि भारी बारिश के दौरान पहाड़ों पर यात्रा से बचे. बारिश के चलते पहाड़ों पर भूस्खलन की संभावना बनी रहती है ऐसे में यात्रा के दौरान सावधानी बरते हैं.
चंपावत जनपद में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही है बरसात के चलते कहीं-कहीं पर सड़क मार्ग बंद हो जा रहे हैं. गुरुवार को ही बरसात में कई जगहों पर सड़क बंद होने के चलते यात्रियों को कठिनाई उठानी पड़ी जहां शुक्रवार तक कई सड़क मार्ग से मालवा हटाया गया.

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में घर में संदिग्ध हालात में लगी आग, 11 झुलसे कई की हालत नाजुक, सभी हायर सेंटर रेफर

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें