हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर फिर से दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार दंपति को कुचला,पति की मौत..


हल्द्वानी: राष्ट्रीय राजमार्ग 109 हल्द्वानी लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं तीन दिन पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक सवार व्यापारी की मौत के बाद बुधवार फिर से एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जहां गोरापड़ा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया है जिससे पति की मौत हुई है जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हुई है. जब भी उसके दो बच्चे भी मामूली रूप से घायल हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, नवाड़खेड़ा बागजाला, गौलापार निवासी कन्नू सिंह बिष्ट (30) अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ स्कूटी द्वारा किच्छा स्थित अपने साले के घर हरेला पर्व मनाने जा रहे थे। जब वे गोरापड़ाव बाजार के पास स्थित हाईवे में बने एक अनियंत्रित कट पर पहुंचे, तभी सामने से आ रहे भारत पेट्रोलियम के तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में कन्नू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर को हाईवे के गोरापड़ा चौराहे पर हादसा हुआ है बताया जा रहा की बाइक सवार गौलापार की तरफ से लालकुआं की तरफ जा रहा था इस दौरान चौराहे के कट के पास गौला नदी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया जहां मौके पर बाइक सवार की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल भेजा है जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मंडी पुलिस चौकी प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि . ट्रक को पकड़ लिया गया है पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.
हाईवे पर एक बार फिर से हुए हादसे के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं लोगों का कहना है कि जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां पर कट बना हुआ है वहां पर किसी तरह का कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है जिसके चलते आए दिन हादसे होते हैं.




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें