उत्तराखंड:पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के दिए निर्देश

Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बौछारों का क्रम बना हुआ है । रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून, नैनीताल सहित पांच जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी है, जबकि अन्य क्षेत्रों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती है और आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है।

शेष जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी भी जारी की है। उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में धूप और बादलों की आंख-मिचौली चल रही है। वहीं बारिश होने से गर्मी से भी राहत मिली है।

उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि बारिश का सिलसिला अगले हफ्ते तक जारी रह सकता है. अगर आप पहाड़ों की सैर का प्लान बना रहे है तो एक बार मौसम विभाग की चेतावनी जरूर देखा लें. आपको बता दें कि प्रदेश बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त है,
मसूरी-टिहरी मार्ग पर बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सुवाखोली के पास पहाड़ी दरकने से सड़क एक घंटे तक बंद रही. वाहनों की लंबी कतार लग गई और यात्री मौसम की मार झेलते रहे.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:होटल में मिला प्रेमी जोड़ा हुआ हंगामा, मामला पहुंचा थाने .जाने फिर क्या हुआ

मौसम विभाग की सलाह है कि भारी बारिश के चलते नदी-नालों के किनारे न जाएं और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. घर से निकलने से पहले मौसम अपडेट चेक करें. आपको बता देंं कि प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का असर अब चारधाम यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है. खराब मौसम ने चारधाम यात्रियों की चिंता बढ़ा दी है

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें