उत्तराखंड में बन सकते हैं 7 और नए जिले, देखें नाम कौन शहर बन सकते हैं नए जिले

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में बन सकते हैं 7 और नए जिले, देखें नाम कौन शहर बन सकते हैं नए जिले

उत्तराखंड में सात और नए जिले बनाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है । स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नए जिलों को लेकर संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तराखंड सरकार इसके लिए जल्द जनप्रतिनिधियों से चर्चा करने के साथ जनता का सुझाव लेने जा रही है। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में लंबे समय से नए जिलों के गठन की मांग चली आ रही है जिसको देखते हुए इस पर विचार किया जा सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि नए जिलों में, ऋषिकेश, पुरोला, रूड़की, कोटद्वार, काशीपुर, रानीखेत व डीडीहाट शहरों पर विचार किया जा रहा है। सरकार इस दिशा में भी आगे बढ़ रही है और जल्द ही इसके लिए जनता से सुझाव भी लिए जाएंगे। अन्य जिलों में गढ़वाल में चार तो कुमाऊं मंडल में तीन नए जिले बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand:हल्द्वानी में ससुरालियों ने पत्नी को विदा नहीं किया तो युवक ने लगा ली आग, ससुरालियों पर गंभीर आरोप

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में बीते लंबे समय से नए जिलों की मांग उठती रही है, जिसे देखते हुए अब जनप्रतिनिधियों व सामाजिक एक्टिविस्ट से भी सरकार राय मशवरा करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है की नए जिलों के गठन में इंफ्रास्ट्रक्च र समेत क्या-क्या व्यवस्थाएं जुटानी है, इस बात का भी मंथन किया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा है छोटी प्रशासनिक इकाइयों के गठन को लेकर लंबे अरसे से उत्तराखंड में मांग चलती आ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital News:सहेली के जाल में फंसी छात्रा: मदद के नाम पर होटल में हुई शर्मनाक घटना

गौरतलब है कि उत्तराखंड में वर्तमान समय में 13 जिले हैं। जनप्रतिनिधियों की मांग और आंदोलन को देखते हुए 15 अगस्त, 2011 को तत्कालीन मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सबसे पहले उत्तराखंड में चार जिले बनाने का ऐलान किया था। इनमें यमनोत्री, कोटद्वार, रानीखेत और डीडीहाट शामिल थे। निशंक की विदाई के बाद बीसी खंडूड़ी सरकार ने इसका जीओ भी जारी किया था इन जिलों को बनाने की कवायद अभी तक शुरू नहीं हो पाई है ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नए जिले बनाए जाने के संकेत के बाद यहां के लोगों में एक बार फिर से उम्मीद जगी है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें