Uttarakhand: रात को हुई मेहंदी की रस्म, हाथ पर लिखवाया दूल्हे का नाम, सुबह दुल्हन हो गई फुर्र
उत्तराखंड से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दुल्हन मेहंदी की रस्म में दूल्हे का नाम अपने हाथ पर लिखवाया और सुबह दुल्हन घर से भाग गई जहां परिवार वाले दुल्हन की तलाश में लग गए. मामला उत्तराखंड के पौड़ी जनपद से है जहां एक शादी समारोह की तैयारियों के बीच लड़की और लड़के पक्ष के लोग दुल्हन की खोज में जुट गए, दुल्हन के गायब होने की खबर से सभी चौंक गए. सभी के जेहन में यही सवाल है कि आखिर एक दिन पहले तक जो जोर-शोर से शादी की तैयारियों में जुटी थी आखिर उस दुल्हन ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
कोतवाली पाैड़ी क्षेत्र के एक गांव में डोली उठने से पहले ही दुल्हन लापता हो गई है. शादी समारोह जीजा के गांव में हो रहा था, लेकिन मेहंदी होने के बाद दुल्हन मंगलवार तड़के घर से लापता हो गई. दुल्हन के जीजा ने पुलिस को तहरीर दी. पुलिस जीजा की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर दुल्हन की तलाश में जुट गई है.
कोतवाली पौड़ी पुलिस को एक ग्रामीण ने एक तहरीर दी है। तहरीर में ग्रामीण ने बताया कि उसकी साली की शादी समारोह मेरे घर में आयोजित हो रहा था। बीते सोमवार रात साली की मेंहदी हुई। सभी परिजन गांव में पहुंच चुके हैं। मंगलवार को सुबह जब परिवार के लोग उठे, तो देखा कि दुल्हन अपने कमरें में नहीं है। आसपास खोजा, तो वह कहीं नहीं मिली। फोन भी स्वीच ऑफ आया.
सोमवार रात साली की मेहंदी की रस्म संपन्न हुई थी. सभी परिजन गांव में पहुंच चुके थे. मंगलवार को सुबह जब परिवार के लोग उठे तो देखा कि दुल्हन अपने कमरे में नहीं है. आसपास खोजा तो वह कहीं नहीं मिली. फोन भी स्विच ऑफ आया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को न्यूतेर के बाद बुधवार को बारात रुद्रप्रयाग से आनी थी.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें