नैनीताल जाने से पहले पढ़ ले यह खबर नहीं तो लौटना पड़ेगा वापस घर

ख़बर शेयर करें

नैनीताल: मैदानी क्षेत्र में पड़ रही गर्मी और वीकेंड के चलते नैनीताल में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है, नैनीताल शहर के सभी होटल और पार्किंग फुल हो चुके हैं ऐसे में पुलिस प्रशासन ने अब बाहर से आने वाले पर्यटकों को हल्द्वानी काठगोदाम सहित अन्य जगह पर रोक रहा है,

पुलिस प्रशासन केवल उन्हीं लोगों को नैनीताल जाने की परमिशन दे रहा है जिन पर्यटकों के होटल की बुकिंग है इसके अलावा जिन पर्यटकों की होटल की बुकिंग नहीं है उन पर्यटकों को अपने वाहन को हल्द्वानी काठगोदाम में पार्किंग कर शटल सेवा से जाने के लिए अपील कर रहा है।

एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि नैनीताल में सैलानियों और गाड़ियों की संख्या को देखते हुए रूट भी डायवर्ट किया गया है नैनीताल में ज्यादा भीड़ होने पर पर्यटकों को हल्द्वानी, काठगोदाम और कालाढूंगी में रोका जा रहा है. ताकि ऊपर उन्हें कोई असुविधा न हो. जिन पर्यटकों के पास होटल की बुकिंग है, उन पर्यटकों को नैनीताल भेजा जा रहा है. सड़क पर जाम की स्थिति पैदा ना हो इसको देखते हैं बहुत से पर्यटकों को कालाढूंगी होते हुए नैनीताल भेजा जा रहा है तो कुछ को काठगोदाम से नैनीताल भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल:वनाग्नि के नियंत्रण एवं रोकथाम की दी जानकारी, जागरुकता अभियान में लोगो ने लिया भाग

पर्यटकों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है. काठगोदाम हल्द्वानी में भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिससे कि पर्यटक अपने वाहनों को यहां खड़ा कर शटल सेवा से नैनीताल जा सके।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें