(गजब )दामाद के साथ भागी सास, बेटी का रिश्ता टूटा तो प्यार चढ़ा परवान

Ad
ख़बर शेयर करें

होने वाले दामाद के साथ सास के भागने का एक और मामला सामने आया है। जहां कुछ दिनों पहले अलीगढ़ जिले में एक युवक अपनी होने वाली सास को भगा ले गया था, वहीं इस बार बस्ती जिले में भी एक महिला अपने हाेने वाले दामाद के साथ भाग गई। परिजनों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखाई है।

दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक युवक पर होने वाली सास को भगा ले जाने का आरोप लगा है। जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में दुबौलिया पुलिस भी छानबीन कर रही है।
थानाक्षेत्र के एक गांव की एक युवक की शादी पड़ोसी जिले गोंडा के खोड़ाड़े थाना क्षेत्र के एक गांव में तय हुई थी। इसके बाद दोनों परिवारों में बातचीत भी होने लगी। कुछ कारण वश युवक के परिजनों ने शादी करने से इनकार कर दिया, लेकिन युवक की सास के साथ बातचीत होती रही।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पूर्व दर्जा मंत्री, मुख्य संयोजक भारत रत्न पं.गोविंद बल्लभ पंत जयंती गोपाल रावत कुमाऊं कमिश्नर से की मुलाकात,

लड़की की दूसरे जगह भी शादी तय हो चुकी है। बताया जाता है शादी 15 मई को होनी है। इसी बीच युवक 25 अप्रैल को होने वाली सास को बहला फुसलाकर भगा ले गया।
फरार महिला के पति का कहना है कि मेरी पत्नी उसी के चंगुल में है। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गोंडा के संबंधित थाने में दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक बारिश का अलर्ट, दो दिनों तक इन सभी जिलों में जमकर होगी बारिश

प्यार हो गया. उन दोनों को बात करते देखकर परिवार वालों को शक हुआ. दोनों के रिश्ते की बात परिवार वालों के सामने आ गयी. जिसके बाद लड़की वालों ने लड़के के साथ अपनी बेटी का रिश्ता तोड़ दिया. लड़की की शादी कहीं और दूसरी जगह तय कर दी गयी. लड़की की शादी 9 मई को होने वाली थी. इधर सास और दामाद की बीच बातचीत जारी रहा.

बेटी की शादी से पहले भागी

वहीँ, अब तीन दिन पहले ही लड़का अपनी होने वाली सास के साथ घर से भाग गया. दोनों की काफी तलाश की गयी. महिला के घरवालों ने उसे खूब ढूंढा लेकिन कोई पता नहीं चला. इसके बाद इसकी शिकायत खोड़ारे थाने में की गयी. पुलिस ने परिजनों की सूचना पर लड़के और महिला की तलाश शुरू कर दी है. खबर है दोनों ने अयोध्या के एक मंदिर में शादी कर ली है. फिलहाल पुलिस दोनों को ढूंढ रही है. दोनों के मोबाइल नंबर भी बंद बताए जा रहे हैं. जिस वजह से दोनों से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें