हल्द्वानी:टिंडर सोशल साइट पर महिला की खूबसूरती देख फंस गया कारोबारी, गवाया 14 लाख

हल्द्वानी: साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों से लोगों को झांसे में लेकर उनकी जमा पूंजी लूट रहे है.सोशल मीडिया प्लेटफार्म टिंडर पर एक खूबसूरत लड़की के चक्कर में व्यापारी उसके जाल में फंस गया और अपनी मेहनत की कमाई हुई 14 लाख रुपए गवां दिए.लड़की ने हल्द्वानी के बिजनसमैन को अपनी खूबसूरती के जाल में फांसा शादी का वादा किया, लेकिन कहा ये वादा तभी पूरा होगा जब वह ट्रेडिंग करेगा.लड़की ने भरोसा दिया कि वह पेशेवर ट्रेडर और ट्रेडिंग कर रोज लाखों रुपए कमाती है. बिजनेसमैन खूबसूरत ठग के जाल में फंस गया वो रुपये लगवाती रही और बिजनेसमैन ट्रेडिंग के नाम पर रुपये लगाता रहा. उसे होश तब आया जब 14 लाख रुपए से अधिक की रकम डूब गई.


व्यापारी के शिकायत साइबर थाना पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक बिजनेसमैन ने पुलिस को बताया कि उनका सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर टिंडर पर एकाउंट है. अचानक रिचा नाम की एक लड़की बिजनेसमैन के प्रोफाइल पर मैसेज करने लगी.दोनों के बीच चैटिंग शुरू हो गई और फिर दोनों अच्छे दोस्त भी बन गए. इस बीच लड़की ने उसे शादी के लिए प्रपोज कर दिया और अपनी फोटो भेजी फोटो में बिजनेसमैन को रिचा पसंद आ गई अब चैट पर दोनों के बीच काफी बातें होने लगीं.बातों-बातों में रिचा ने यह जान लिया कि जिससे वह बात कर रही है वो एक बड़ा आदमी है.रिचा ने भी खुद को बड़ा बताया और कहा कि वह ट्रेडिंग कर लाखों रुपये रोज के कमाती है.
रिचा कारोबारी को ट्रेडिंग के लिए प्रोत्साहित करने लगी कहने लगी कि आप मेरे साथ ट्रेडिंग करेंगे तो ही मैं शादी करूंगी रिचा कारोबारी को बड़े-बड़े सपने दिखाने लगी और बोली कि ट्रेडिंग से वह तीन महीने के भीतर एक करोड़ रुपये कमा लेगा.रिचा ने उसके व्हाट्सएप पर एक वेबसाइट का लिंक भेजा और उस पर आईडी बनवाई.
आईडी के जरिये पहली बार 25 हजार रुपये की पहली ट्रेड कराई.इस कारोबारी को 17 डॉलर का मुनाफा हुआ.
उसके बाद रिचा ने एक लाख लगवाए और धीरे-धीरे कर 14 लाख से अधिक रुपया लगवा दिया. कारोबारी ने पैसे निकलवाने के लिए कहा तो उससे पहले 30 प्रतिशत टैक्स जमा करने को कहा गया.उसने फिर विड्राल के लिए अप्लाई किया तो फिर से 20 प्रतिशत टैक्स मांगा गया.इस व्यापारी को ठगी का एहसास हुआ और वो पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर साइबर पुलिस थाने को ट्रांसफर कर दिया गया है.आगे की जांच साइबर पुलिस ही करेगी.







अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें