हल्द्वानी: युवक ने परिवार वालों से जान देने की दी धमकी सच में चली गई जान

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाला एक युवक ने परिवार वालों की फटकार पर जान देने की धमकी दे दी , लेकिन युवक के मुंह से निकली बात सच साबित हुई और युवक की गिरकर मौत हो गई बताया जा रहा कि गफूर बस्ती निवासी 25 वर्षीय विशाल उर्फ माकू नशे का आदी है और शनिवार को घरवालों ने इसी के चलते विशाल को फटकार लगा दी थी। इससे नाराज विशाल ने घरवालों को आत्महत्या की धमकी दी और घर से भाग निकला।

Ad Ad


बेटे के भागने पर घरवाले भी उसे पकड़ने के लिए पीछे दौड़ पड़े इस दौरान रेलवे क्रासिंग पार करने के बाद विशाल सड़क से नदी में उतरने की कोशिश करने लगा और तभी उसका पैर फिसल गया। जिससे लुढ़कता हुआ वह कई फीट नीचे नदी में जा गिरा और बुरी तरह घायल हो गया। इधर, पीछे से पहुंचे घरवालों ने जब विशाल को नदी में पड़ा देखा उनके होश फाख्ता हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:दिल्ली से इंटरव्यू देने हल्द्वानी आया था कुंदन, ओवर स्पीड ने ले ली जान, सामने आया हादसे का CCTV वीडियो-VIDEO


आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे बेस अस्पताल पहुंचाया गया। जहां हालत नाजुक होने पर उसे सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। फिलहाल युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें