हल्द्वानी: अज्ञात बीमारी के चलते मलिन बस्ती में एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी के मलिन बस्ती बनभूलपुरा गफूर बस्ती में पिछले 1 सप्ताह से अज्ञात बीमारी के चलते लोग दहशत में हैं अज्ञात बीमारी के चलते एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हुई है जिनकी उम्र 4 साल और 6 साल है।

बस्ती में बच्चों की मौत और बीमारी फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एक बच्चे की मौत गुरुवार को जबकि दूसरे की मौत शुक्रवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ-आनन्द विहार एक्सप्रेस में बंदूक के बल पर लूटपाट की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

अपर जिला चिकित्सा अधिकारी रश्मि पंत का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम मलिन बस्ती का दौरा किया है जहां कुछ बच्चों में संक्रमण पाए गए हैं जो बच्चे बुखार और न्यूमोनिया से ग्रसित हैं जहां उनके शरीर पर लाल दाने भी हैं, दोनों बच्चों की मौत बुखार और सर्दी जुखाम से हुई है फिर भी डॉक्टरों की टीम मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है। मेडिकल विभाग की टीम क्षेत्र में अभियान चलाकर बच्चों की इलाज करना शुरू कर दिया है तो वही साफ-सफाई चलाए जाने के भी निर्देश दिए हैं।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें