हल्द्वानी: राजकीय आरएफसी गोदाम निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग हुआ हंगामा।

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: आरएफसी की कार्यप्रणाली अब सवालों के घेरे में खड़ी हो रही है, हल्द्वानी के महात्मा गांधी स्कूल के पास राजकीय (आरएफसी ) बेस गोदाम के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए बेस गोदाम के ट्रांसपोर्टरों ने हंगामा काटा है सूचना के बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक हरवीर सिंह ने कार्य को रुकवा दिया है साथ ही कमेटी गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं।ट्रांसपोर्टरों ने हंगामा खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि आरएफसी गोदाम के पुनर्निर्माण कार्य में शांतिपुरी का घटिया रेता, मिट्टी युक्त आरबीएम प्रयोग करने का प्रयोग किया जा रहा है। ट्रांसपोर्टरों का प्रदर्शन देखते हुए ठेकेदार मौके से खिसक गया।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल:वनाग्नि के नियंत्रण एवं रोकथाम की दी जानकारी, जागरुकता अभियान में लोगो ने लिया भाग

गौरतलब है कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का गांधी स्कूल के पास बेस गोदाम है पिछले कई सालों से जर्जर हो चुके गोदाम के पुनर्निर्माण के लिए शासन से 80 लाख का बजट जारी हुआ है जिसका कार्य चल रहा है लेकिन पुनर्निर्माण निर्माण कार्य में घटिया क्वालिटी कमेटी उपलब्ध कराए जाने के बाद विभाग और ठेकेदार के ऊपर सवाल खड़े होने लगे हैं।
बुधवार को बेस गोदाम से खाद्यान्न ले जाने वाले ठेकेदारों ने घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।


उन्होंने बनाई गई बाउंड्रीवाल को दिखाते हुए कहा कि अभी से बाउंड्री वाल की रेत निकल रही है। इसके बाद उन्होंने काम रुकवा दिया। इस दौरान ठेकेदार से ट्रांसपोर्टरों की तीखी बहस हुई। हंगामा बढ़ता देख ठेकेदार निर्माण का काम बंद कर वहां से खिसक लिए।
आरएफसी हरबीर सिंह ने बेस गोदाम का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल:वनाग्नि के नियंत्रण एवं रोकथाम की दी जानकारी, जागरुकता अभियान में लोगो ने लिया भाग

निरीक्षण के दौरान आरएफसी ने भी घटिया सामग्री प्रयोग होने की बात कही। उन्होंने तत्काल प्रभाव से काम रुकवा दिया। वहां पड़ी निर्माण सामग्री को तुरंत हटाने के निर्देश वरिष्ठ विपणन अधिकारी को दिए। मामले की जांच के लिए लोनिवि के ईई के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच दल का गठन करते हुए तीन दिन में इसकी रिपोर्ट देने को कहा है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें