हल्द्वानी: देखे (VIDEO)मूसलाधार बरसात शहर जलमग्न, पिथौरागढ़ में पुल गिरा

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी सहित आसपास के इलाकों में भारी मूसलाधार बरसात शुरू हो गई है सुबह से हो रही बरसात से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है जगह-जगह जलभराव और लोगों के घरों के भीतर तक पानी घुस गया है नगर निगम के नाले और नहर सफाई के दावे फेल साबित हुए हैं लोगों को इस बारिश में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

नैनीताल जिले में अगले 24 घंटे भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसको देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल ने आज़ जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है, बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए एसडीआरफ, और आपदा प्रबंधन टीम को 24 घंटे अलर्ट पर रखा गया है, इसके अलावा भूस्खलन वाली जगहों को चिन्हित कर जेसीबी तैनात की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand:हल्द्वानी में ससुरालियों ने पत्नी को विदा नहीं किया तो युवक ने लगा ली आग, ससुरालियों पर गंभीर आरोप

पिथौरागढ़ में पुल हुआ क्षतिग्रस्त

पहाड़ों पर पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बरसात से जहां पहाड़ों में जनजीवन अस्त व्यस्त हैं तो वहीं कई जगह पर बलवा गिरने की घटना सामने आई है।

यह भी पढ़ें 👉  गर्मी ने बनाया रिकॉर्ड: हल्द्वानी,देहरादून में 14 साल बाद टूटा तापमान का रिकॉर्ड बाजारों में सन्नाटा; देखिए कितना पहुंचा तापमान

पहाड़ों पर मलबा आने आंतरिक मार्ग बंद हो चुके हैं तो वही पिथौरागढ़ जनपद के थल- मुनस्यारी मोटर मार्ग में बला और मिर्थी के बीच दवालीगाड पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने से थल मुंसियारी मोटर मार्ग बंद हो गया है जिसके दोनों तरफ यात्री फंसे हुए हैं। वाहनों का आवाजाही पूरी तरह से बंद हो चुका है मगर लोग जान जोखिम डाल पैदल पुल से गुजर रहे हैं जो कभी भी हादसा हो सकता है। यहां तक कि पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से कई क्षेत्रों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। यहां तक कि दोनों तरफ पर्यटक को की वाहन भी फंसे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को सूचना दी लेकिन अभी तक जिला प्रशासन भी मौके पर नहीं पहुंचा है। ग्रामीणों का कहना है कि देर रात से हो रही बरसात के चलते पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें