हल्द्वानी : अब वन विभाग का चला अवैध निर्माण पर बुलडोजर तीन निर्माणाधीन मकान किया ध्वस्त(VIDEO)

ख़बर शेयर करें

 हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौलापार में वन भूमि पर अवैध निर्माण की सूचना पर वन विभाग की टीम ने पुलिस और वन विभाग की फोर्स के साथ तीन निर्माणाधीन मकान को ध्वस्त किया है। वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी ने बताया कि गौला रौखड़ ब्लाक के अति संवेदनशील क्षेत्र कुवरपुर बीट संख्या-02 बागजाला क्षेत्र मे कालातीत पट्टो में अवैध भवन निर्माण की सूचना मिल रहे थे जहां वन भूमि पर  मकानों का निर्माण किया जा रहा था जिसकी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है जहां 3 पक्के और तीन कच्चे  निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की गई है ।

अतिक्रमण हटाने को कहा गया था लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर भारी फोर्स के सहयोग से बुलडोजर से अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है। साथी मकान निर्माण में प्रयोग किए जाने वाले सामग्री को भी विभाग द्वारा जप्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि उक्त क्षेत्र में कुछ लोग जमीन कब्जा कर खरीद-फरोख्त का भी काम कर रहे थे ऐसे में वन विभाग के उक्त बीट के अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि फिर से वन भूमि पर कब्जा नहीं हो नहीं तो उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें