हल्द्वानी: मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों पर आरटीओ का छापा अनियमितताएं पाए जाने पर दो संचालकों को नोटिस
हल्द्वानी : शहर के मोटर ड्राइवर ट्रेनिंग स्कूलों में मिल रही अनियमितताओं की शिकायत पर संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने शहर के तीन 3 मोटर ड्राइवर ट्रेनिंग स्कूलो पर छापामारी की जहां अनियमितताएं पाए जाने पर दो ट्रेनिंग स्कूलों के संचालकों को नोटिस देते हुए तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी जिसके बाद लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई की जाएगी।
आरटीओ प्रशासन सैनी ने बताया जय दुर्गा मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल ,कुमाऊं मोटर ट्रेनिंग स्कूल और देवभूमि मोटर ड्राइविंग स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया की कुमाऊं मोटर ट्रेनिंग स्कूल में सभी मानक पूरे पाए जबकि दो अन्य मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर में स्कूल के कक्षों का सही से संचालन नहीं होना पाया गया साथ ही बायोमेट्रिक उपस्थिति सिस्टम बंद मिला और प्रशिक्षण बस चालू नहीं हो रही थी। ड्राइविंग सेमूलेटर भी बंद मिला। एक का कक्षा कक्ष अव्यवस्थित मिला साथ ही प्रशिक्षण बस की बैटरी डिस्चार्ज थी। ऐसी अनियमित्ताओं पर नोटिस दिया गया है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें