हल्द्वानी :कोटाबाग के खंड शिक्षा अधिकारी भास्करा नन्द पाण्डे समेत उत्तराखंड के तीन शिक्षा अधिकारियों को राष्ट्रीय पुरस्कार
हल्द्वानी :शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के माध्यम से शैक्षिक गुणवत्रा को बढ़ाने के लिए शैक्षिक प्रशासन में भारत सरकार की सर्वोच्य संस्था राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (नीपा) द्वारा देश भर के 91 शिक्षा अधिकारियों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इनमें उत्तराखंड के – तीन शिक्षा अधिकारी सम्मिलित है- शिव प्रसाद सेमवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार, भाष्करा नंद पाण्डे, खंड शिक्षा अधिकारी कोटाबाग (नैनीताल) और अमित चौहान, उप शिक्षा अधिकारी नौगांव उत्तरकाशी , वर्चुअल कार्यक्रम में केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने पुरस्कार प्रदान किये। सरकार ने नवाचार पर और अधिक अधिकारियों से कार्य करने का आहवान किया ताकि भारत सरकार द्वारा नयी शिक्षा नीति के और अच्छे परिणाम आ सकें, अवसर पर नीपा के वाइस मोसलर प्रो० एन० वर्गीस, प्रोफेसर कुमार सुरेश सहित समस्त नीपा फैकली क्या देश भर के पुरस्कृत शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
अपने नवायारी कार्यक्रमों के लिए जाने जाने वाले कोटाबाग खंड के शिक्षा अधिकारी भाष्करा नन्द पाण्डे को केन्द्र सरकार उनके नवाचारी कार्यक्रम ‘ मिशन मोटिवेशन एंड कम्पीटिशन’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा है, उनके द्वारा न केवल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में प्रतिवर्ष गुणात्मक रूप से वृद्धि हुई बल्कि विभिन्न पाठ्य शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा योगदान दिया है
कोटाबाग में वर्ष 2016 से मिहान मोटिवेशन ऐंड – कम्पीटिशन की शुरुआत की गई जिसके अन्तर्गत माध्यामिक स्तर के विद्यालयों के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा बढ़ाकर – शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने की पहल की गई जिसके क्रियाकलापों में छात्र छात्राओं की प्रतिभागिता बजे से उनके सर्वत्र विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ, प्रत्येक विषय में शिक्षकों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ने से शिक्षकों ने भी अपने परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने के लिए अपना उत्कृष्ट योगदान दिया है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें