हल्द्वानी: शहर का नैनीताल और बरेली रोड होगा चौड़ीकरण, नगर निगम ने तैयार किया प्लान

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नगर निगम सिंधी चौराहे से लेकर बस अड्डे तक सड़क चौड़ीकरण और चौराहे चौड़ीकरण को लेकर श्रेष्ठ मानी गई है कार्य कर रहा है इसकी शुरुआत सिंधी चौराहे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के साथ शुरू कर दी गई है नगर निगम ने दो चरणों में इस कार्रवाई को अंजाम देना सुनिश्चित किया है जिसके तहत।

Ad Ad

मंगल पड़ाव से बॉम्बे क्रॉकरी तक रोड के माध्य से दोनों तरफ 10-10 मीटर डामर रोड तथा 2-2 मीटर नाला तथा उसके ऊपर फुटपाथ निर्माण के लिए चिन्हित किया जाए।
जहाँ अस्थाई अतिक्रमण को तत्काल हटाया गया है वहाँ तत्काल मार्ग चौड़ीकरण
का कार्य प्रारम्भ किया जाए। 3. चिन्हीकरण की लाईन में यूटिलिटी शिफ्ट करने का कार्य तत्काल प्रारम्भ किया
चौडीकरण की सीमा में आने वाले पेडों को भी तत्काल काटने की कार्यवाही की जाए।
जन सुविधा एवं सुगम यातायात के लिए निर्माण की कार्यवाही रात्रि के समय किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:गणेश विसर्जन के दौरान हादसा: गंगा में डूबे उधम सिंह नगर दो सगे भाई,तलाश जारी, परिवार में कोहराम-VIDEO


द्वितीय चरणः-

बॉम्बे क्रॉकरी से बस अड्डे तक दोनों तरफ प्रथम चरण के मानक के अनुसार ही चिन्हीकरण कर मौके पर मार्किंग किया जाए। चिन्हित निर्माण को स्वयं तोड़ने के लिए 07 दिन का समय दिया जाए।
उक्त कार्यवाही के दौरान यूटिलिटी शिफ्ट करने की कार्यवाही कर ली जाए।
मार्ग चौड़ीकरण की सीमा में आने वाले राजकीय, सार्वजनिक, धार्मिक परिसंपत्तियों को उचित तरीके से शिफ्ट करने / चिन्हित सीमा से बाहर करने की कार्यवाही की जाए।
उक्त समस्त कार्य निश्चित समय सीमा के अंदर यातायात को न्यूनतम प्रभावित करते हुऐ स्मार्ट कार्य संस्कृति से किया जाए। कार्यवाही एवं निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा, सुगम तथा सुरक्षित यातायात का पर्याप्त प्रबन्ध किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: नवनियुक्त RTO प्रशासन गुरदेव सिंह का मोटर ट्रेनिंग स्कूल के अध्यक्ष गोपाल रावत मुलाकात कर किया स्वागत,

चिन्हित परिसम्पत्तियों को नोटिस दिये जाने की कार्यवाही नगर आयुक्त, नगर निगम हल्द्वानी तथा अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लो०नि०वि०, हल्द्वानी द्वारा संयुक्त रूप से की जायेगी। निर्धारित तिथि के अन्दर प्राप्त दावे / आपत्तियों का निस्तारण नगर आयुक्त, नगर निगम, हल्द्वानी, संयुक्त सचिव, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, हल्द्वानी, उपजिलाधिकारी, हल्द्वानी एवं अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लो०नि०वि०, हल्द्वानी द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। सुरक्षा के समस्त प्रबन्ध पुलिस विभाग द्वारा किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में गणपति विसर्जन के दौरान हादसा,गंगा में डूबा युवक, मच गई अफरा-तफरी तलाश जारी- वीडियो आया सामने-VIDEO

Advertisements
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें