Uttarakhand News:अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में तमंचे, रिवाल्वर पिस्तौल और उपकरण बरामद

ख़बर शेयर करें

पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौके से पुलिस ने बड़ी मात्रा में तमंचे, देशी रिवाल्वर, बंदूक और अन्य हथियार बरामद किए है.
पुलिस ने आर्यनगर के पास जंगल में असलहा बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी है। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में असलहे और उपकरण बरामद किए है।

एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने बताया की मुखबीर की सूचना थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम ने ग्राम आर्यनगर में खेत के किनारे जंगल के पास पाखड के पेड़ों के नीचे अवैध असलाह बना रहे अभियुक्त मेहर सिह निवासी गुलाब का मझरा, थाना केलाखेडा, जनपद ऊधम सिह नगर को पकड़ लिया। इसके पास से अवैध रूप निर्मित भारी मात्रा मे अवैध हथियार को बनाने के उपकरण बरामद किए गये। मौके से पकडा गया अभियुक्त मेहर सिह शातिर किस्म का अपराधी है जिसकी अच्छी खासी आपराधिक इतिहास है।
पूछताछ में आरोपी महर सिंह ने बताया कि दो अन्य लोगों के साथ मिलकर वो अवैध असलाह बनाता है।

इससे पहले भी वो तमंचे बनाने के मामले में जेल जा चुका है. दर्शन सिह अवैध असलाह बनाने में महर सिंह का पार्टनर है, जबकि उसका बेटा महेन्द्र सिह उन असलाहों को आसपास के इलाकों में बेचता है. महर सिंह ने बताया कि वो रामपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी, किच्छा, बाजपुर और कालाढूंगी में पांच हजार रुपये प्रति तमंचे के हिसाब के बेचते है. पुलिस ने बताया कि दोनों फरार आरोपियों की तलाश में टीम लगी हुई है, जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा : पेट फाड़कर बाहर निकाली अतड़ियां, अलबशर को आखिर किसने मारा 10 महीने बाद मुकदमा दर्ज

अभियुक्त से 04 तंमचे 315 बोर, 04 तंमचे 12 बोर, 01 देशी रिवाल्वर .32 बोर ,02 देशी बन्दूक 12 बोर, 08 कारतूस 315 बोर, 04 अदद 12 बोर के जिन्दा कारतूस, नाल लोहा 15 बोर – 07, (2) लोहे का गुटका, (3) लोहा आरी-01, (4) लोहे डाई की जो लकडी के फ्रेम में कसी है-01, (5) लोहे का प्लास-02, (6) पेचकस-02, (7)लोहे की छैनी-03, (8) लोहे का हथौडा-02, (9) लोहे की सुमी-01, (10)गोल रेती -01, (11) चौडी रेती-01, (12) सडांसी-02, (13) चाकू-01, (14)ब्रुश-01, (15) लोहे की फुकनी-02, (16) लोहे की पत्ती (छोटी-बडी)-17, (17) तीन छापे लोहे की, (18) एक लकडी की चाप, (19)ट्रीगर-03, (20)रिपिट -03, (21)ड्रील राँड-03, (22) रिंच 01, (23) ड्रील मशीन हाथ वाली-01 बरामद हुई है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों पर केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:ड्यूटी से लौट रहे वन दरोगा की बाइक सड़क पर फिसली हुई मौत

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें