हल्द्वानी :एमबीपीजी में यूजी की 3120 सीटों के लिए मेरिट जारी,-कट आफ 76 प्रतिशत, अन्य विषयों का भी देखें
हल्द्वानी: एमबीपीजी कालेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के प्रवेशार्थियों की पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। बीएससी पीसीएम सामान्य वर्ग की मेरिट 76.20 प्रतिशत, जेडबीसी की 70.80, बीए की 68.40 और बीकाम की 67 प्रतिशत तक गई।
विद्यार्थी कालेज के पोर्टल पर उपलब्ध सूची में अपना नाम देख सकते हैं। जिन्हें अब आनलाइन प्रवेश फार्म भरने के साथ ही सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
प्राचार्य डा. एनएस बनकोटी ने बताया कि मेरिट सूची को अंतिम रूप देने के बाद कालेज के पोर्टल https://www.mbgpgcollege.org/merit-list-2022 पर अपलोड कर दिया गया है। पहली मेरिट सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों के 13 अगस्त तक महाविद्यालय में आफलाइन प्रवेश फार्म और अन्य दस्तावेज सत्यापित किए जाएंगे।
दस्तावेज सत्यापन और महाविद्यालय की आनलाइन स्वीकृति के बाद विद्यार्थी 15 अगस्त तक महाविद्यालय की वेबसाइट पर आनलाइन फीस जमा कर लें।
प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि पहली मेरिट में बीए में सामान्य वर्ग की कटऑफ 68.40 फीसदी, बीकॉम में 67%, बीएससी गणित में 76.20% और विज्ञान में 70.8% रही है। मानकों के तहत निर्धारित सीटों के हिसाब से ही प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश होंगे। साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) की व्यवस्था के अनुसार स्नातक कक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा।
प्राचार्य ने बताया कि पहली मेरिट में आने वाले विद्यार्थी कॉलेज के पोर्टल में ऑनलाइन फार्म में अपनी जानकारी दर्ज कराएं। 13 अगस्त तक ही पहली मेरिट के अनुसार प्रवेश दिए जाएंगे। जबकि 15 अगस्त तक प्रवेश सत्यापन के बाद विद्यार्थियों को फीस जमा करानी होगी। सीटें बचने की स्थिति में दूसरी मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें