हल्द्वानी: जमीनी विवाद फायरिंग मामले में दो अवैध असलहे बरामद एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था. इस दौरान एक पक्ष की तरफ से फायरिंग की गई, जिसमें चार लोग गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें परिजनों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वहीं इस घटना का गोली चलाने वाला पक्ष फरार हो गया.

मामला हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के आरटीओ रोड के जयदेव नगर है जहां जमीनी विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें एक पक्ष ने गोली चला दी जिसमें हरियाणा और बाजपुर के चार प्रॉपर्टी डीलर घायल हुए हैं।
असलहे से चली गोली में हरपाल का साला हरपाल (35), ममेरा भाई लवली (40) और मामा दर्शन सिंह (65) के साथ एक अन्य व्यक्ति को छर्रे लगे। घायलों को बेस अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज चल रहा है सूचना पर कुछ ही देर में एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ सिटी भूपेंद्र धौनी समेत बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौके पर जा पहुंचे।

पुलिस ने आरोपी शमशेर के घर दबिश देकर एक दो नाली बंदूक, 312 बोर क एक तमंचा बरामद किया। पुलिस ने शमशेर के बड़े बेटे को हिरासत में ले लिया। जबकि मुख्य आरोपी शमशेर की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि 45 स्क्वायर फीट जगह के लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था पूर्व में भी दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही कर चुकी थी उसके बावजूद भी आज फिर से घटना हो गई।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें