हल्द्वानी:जिले के 110 केन्द्रों में रविवार को होगी उत्तराखंड पीसीएस की परीक्षा
हल्द्वानी:उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बुधवार को नियुक्त नोडल अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों व केन्द्र प्रभारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 को सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए कहा कि नैनीताल जनपद में 110 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को परीक्षा कराई जाएगी ।उन्होने कहा कि जिस अधिकारी को जो भी दायित्व दिये गये है अपने दायित्व को बखूबी निभाये । उन्होने कहा कि लोक सेवा आयोग की परीक्षायें बड़ी महत्वपूर्ण होती है इसे गम्भीरता से लें परीक्षा केन्द्र प्रभारी परीक्षा केन्द्रों में शौचालय, पानी, विद्युत व्यवस्था, सैनिटाईजर एवं मास्क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें तथा परीक्षा केन्द्रों में कोविड-19 के नियमों का पालन करवाना भी सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि परीक्षा में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूर्व में ही अपने परीक्षा केन्द्रों का अवलोकन करने एवं आपसी में सभी समन्वय बनाते हुए अपने मोबाईल नम्बरों का आदान-प्रदान करें तांकि परीक्षा के दौरान कोई भी समस्या उत्पन्न होती है तो उसका तत्काल समाधान किया जा सकें।
उन्होने बताया कि परीक्षायें दो पाली में होगी। प्रथम पाली में प्रातः 10ः00 से 12ः00 बजे तथा द्वितीय पाली में दोपहर 02ः00 से 04ः00 बजे तक आयोजित होगी। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में मोबाईल एवं अन्य प्रतिबन्धित सामग्री नही ले जायी जायेगी।
यदि किसी प्रकार की समस्यायें उत्पन्न होती है तो मोबाईल नम्बर 7388939119 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड: दर्दनाक सड़क हादसा बोलेरो खाई में गिरी पांच की मौके पर मौत पांच घायल
सुहागरात की सेज से गायब हो गई दुल्हन, दूल्हे के उड़ गए होश हैरान कर देगा घटना
हल्द्वानी:SSP ने जिले के कई कोतवाली, थाना और पुलिस चौकी प्रभारी को बदला देख लिस्ट—-
रिसेप्शन के दौरान स्टेज टूटा, वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे BJP जिलाध्यक्ष और पूर्व सांसद गिरे, देखें VIDEO
हल्द्वानी बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामला:2 दिसंबर को फैसला ,कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु नैनीताल पुलिस ने कसी कमर-VIDEO