हल्द्वानी : बैंक का कर्ज नहीं उतार पाया तो करने लगा स्मैक तस्करी 6 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार
हल्द्वानी : नैनीताल जनपद में नशे के कारोबार खूब फल-फूल रहा लालकुआं कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चैकिंग के दौरान लालकुआ निर्मल कॉलोनी निवासी स्मैक तस्कर को लगभग 6 लाख रुपए से अधिक की 58 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
जो मीरगंज बरेली निवासी पंकज नामक बड़े स्मैक तस्कर से नशे की खेप लाकर उसे क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों में फुटकर में बेचने को लाया था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है । घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि उपनिरीक्षक गुलाब सिंह कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस टीम लालकुआ क्षेत्र के अन्तर्गत सुभाष नगर स्थित बेरियर पर चेकिंग कर रही थी, जहां चेकिंग के दौरान पुलिस को एक युवक लालकुआ की तरफ आता दिखाई दिया, जिसे रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देख वापस भागने लगा, शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ा तो उसके पास से 58 ग्राम स्मैक बरामद हो गयी।
पकड़े गए युवक ने पुलिस को अपना नाम सुमित पुत्र सुरजपाल निवासी निर्मल कालोनी लालकुआं बताया। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार बरामद स्मैक की कीमत लगभग 6 लाख से अधिक है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके ऊपर बैंक का कर्ज हो जाने के चलते स्मैक का कारोबार करना शुरू कर दिया है लेकिन पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड: दर्दनाक सड़क हादसा बोलेरो खाई में गिरी पांच की मौके पर मौत पांच घायल
सुहागरात की सेज से गायब हो गई दुल्हन, दूल्हे के उड़ गए होश हैरान कर देगा घटना
हल्द्वानी:SSP ने जिले के कई कोतवाली, थाना और पुलिस चौकी प्रभारी को बदला देख लिस्ट—-
रिसेप्शन के दौरान स्टेज टूटा, वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे BJP जिलाध्यक्ष और पूर्व सांसद गिरे, देखें VIDEO
हल्द्वानी बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामला:2 दिसंबर को फैसला ,कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु नैनीताल पुलिस ने कसी कमर-VIDEO