हल्द्वानी :नैनीताल बैंक के शताब्दी समारोह के उपलक्ष में क्रिकेट प्रतियोगिता देहरादून बैंक टीम जीत की हासिल

ख़बर शेयर करें

नैनीताल बैंक की स्थापना के शताब्दी वर्ष समारोह के उपलक्ष में किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में बैंक ने वेंडी क्रिकेट अकादमी क्रिकेट मैदान, गौलापार, हल्द्वानी में एक अंतर कार्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में बैंक के देहरादून, दिल्ली एवं हल्द्वानी स्थित तीनों क्षेत्रीय कार्यालयों में कार्यरत शाखाओं एवं प्रधान कार्यालय की टीमों में प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का उदघाटन बैंक के प्रबंधन निर्देशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पंत के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बैंक के 100 वर्ष के पूरे होने के उपलक्ष में 100 रंगीन गुब्बारों का गुच्छ भी बैंक कर्मियों द्वारा श्री पंत के नेत्रत्व में हवा में प्रवाहित किया गया। कार्यक्रम में बैंक की अनेक शाखाओं, क्षेत्रीय कार्यालयों तथा प्रधान कार्यालय में कार्यरत अनेक अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा अनेक वयोवृद्ध सेवानिवृत्तबैंक कर्मियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

कार्यक्रम में अपने सम्बोधन के माध्यम से पंत ने उपस्थित बैंक कर्मियों एवं अन्य दर्शकों को बताया कि नैनीताल बैंक की स्थापना 31 जुलाई, 1922 को भारत रत्न स्व. पंडित गोविंद बल्लभ पंत एवं उनके कुछ सहयोगियों द्वारा तत्कालीन अविभाजित उतर प्रदेश के कुमाऊँ क्षेत्र में सामान्य जनमानस को बैंकिंग सुविधाए प्रदान करने के उद्देश्य से की गयी थी। सौर्वे वर्ष में बैंक उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर चलते हुए आज उत्तर भारत का एक प्रमुख वाणिज्यिक बैंक बनकर 5 राज्यों में 3 क्षेत्रीय कार्यालयों 4 ऋण प्रसंस्करण केन्द्रो तथा 163 शाखाओं के माध्यम से इस विस्तृत कार्य क्षेत्र में सभी तरह की बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध करा रहा है। बैंक का व्यवसाय निरंतर प्रगति कर रहा है तथा बैंक अगले 2 वर्ष में व्यवसाय के स्तर को 15,000 करोड़ के करने के लक्ष्य से काम कर रहा है। शताब्दी वर्ष में बैंक अनेक कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व संबंधी क्रिया कलापों को भी आयोजित कर रहा है। बैंक अतिशीघ्र अपने वर्तमान बैंकिंग पटल को उच्चीक्रत करने की दिशा में कार्य कर रहा है तथा अपने ग्राहकों को नवीनतम तकनीकी फिनेकल 10 पटल के माध्यम से सभी बैंकिंग सुविधाएं शीघ्र प्रदान करना प्रारम्भ कर देगा। पंत ने आगे बताया कि बैंक अपने ग्राहकों, अन्य हित धारकों, अंश धारकों, भारतीय रिजर्व बैंक, केंद्रीय एवं राज्य सरकारों तथा स्थानीय प्रशासन का आभारी है तथा सभी के सहयोग से समाज के उत्थान एवं औद्योगिक प्रगति तथा उद्यमशीलता विकसित करने हेतु निरंतर प्रयास करता रहेगा। उन्होंने बताया की शताब्दी समारोह की श्रंखला में आगे भी वर्ष भर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल:वनाग्नि के नियंत्रण एवं रोकथाम की दी जानकारी, जागरुकता अभियान में लोगो ने लिया भाग

इस क्रिकेट प्रतियोगिता में बैंक के देहरादून कार्यालय की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता टीम का खिताब जीता कार्य क्रम में एक्साइड लाइफ तथा फ्युचर जेनरली बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी श्री अरुण अग्रवाल, तीनों क्षेत्रों के क्षेत्रीय प्रमुख अमर सिंह, उमेश चन्द्र रुवाली एवं अजय सेठ तथा अनेक शाखाओं से पहुंचे हुए खिलाड़ियों में सहभागिता की। इस अवसर पर संजय लाल शाह, रमन गुप्ता, बाल कृष्ण जोशी, पी.डी. भट्ट, राहुल प्रधान, दीप उप्रेती, डी.के. मलकानी, अतुल शर्मा, योगेश शर्मा, सन्नी मेहरा सहित अनेक बैंक कर्मी तथा सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें