हल्द्वानी:31st के मौके पर परोसी जानी थी चरस नैनीताल पुलिस चार लाख की चरस के साथ तीन युवकों को किया गिरफ्तार
हल्द्वानी: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत नैनीताल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मुक्तेश्वर थाना पुलिस ने चलाएं जा रहे अभियान के तहत तीन युवकों को बाइक सहित गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 1 किलो 643 ग्राम चरस बरामद किया है पकड़ी गई चरण की कीमत ₹400000 से अधिक की बताई जा रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा बताया कि 31st और न्यू ईयर के जश्न के दौरान सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है जहां पुलिस को अवैध तस्करी की सूचना मिली जिसके मुक्तेश्वर थाना प्रभारी कमीत जोशी के नेतृत्व में
कालापातल से ज़स्टा रिज़ॉर्ट को जाने वाले मार्ग पर चैकिंग के दौरान बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की गई तो बाइक सवार भागने लगे इस दौरान उनका पीछा कर जब पूछताछ की गई तो उनके कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद किया गया.पूछताछ पर युवकों ने बताया कि वह आसपास के क्षेत्र से चरस एकत्र कर हल्द्वानी ले जा रहे थे जहां 31st के दौरान जगह-जगह होने वाले जश्न में चरस की सप्लाई देनी थी. पुलिस ने मौके पर नितिन सिंह निवासी ग्राम लोध थाना मुक्तेश्वर, हरिश्चंद्र निवासी हरि नगर अकसोड थाना मुक्तेश्वर,रोहित निवासी हरी नगर अकसोडा मुक्तेश्वर को गिरफ्तार किया है.
मुक्तेश्वर थाना प्रभारी कमित जोशी ने बताया कि आरोपियों की अपराधी के इतिहास खंगाली जा रही है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें