हल्द्वानी : आम्रपाली विश्वविद्यालय ने धूमधाम से मनाया अपना छब्बीसवाँ वार्षिकोत्सव

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : कुमाँऊ का अग्रणी आम्रपाली विश्वविद्यालय के 26 वें स्थापना दिवस ‘स्पन्दन 2025’ के उपलक्ष्य में वार्षिकोत्सव 27 और 28 फरवरी को मनाया गया। वार्षिकोत्सव में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये गये।
कार्यक्रम समन्वयक, प्रो० (डा०) एम० के० पाण्डेय और डा० आशीष भूषण खरे ने बताया कि प्रथम दिन विश्वविद्यालय में कार्निवाल का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाये गये। इन स्टॉलों में संगीत, कई प्रकार के खेल जैसे निशानेबाजी, ओपला आदि और विभिन्न पकवानों के जायकों का छात्रों ने भरपूर लुफ्त उठाया।

स्टॉलों में विश्वविद्यालय के छात्रों के स्टॉलो के अतिरिक्त शहर के प्रतिष्ठित व्यापारिक संस्थान जैसे पाल निसान, टाटा मोटर्स, महेन्द्रा मोटर्स, जावा टूव्हीलर, बजाज, शिव शक्ति मोटर्स, इंक असाईलम, चिनचिन कैफे, डीक्यू लर्निंग आदि भी आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी; किसके सर सजेगा भाजपा जिला अध्यक्ष नैनीताल का ताज,14 लोगो की दावेदारी-देखे लिस्ट

कार्निवाल सहसमंवयक डा० मनोज नेगी और श्री सुमित जोशी ने बताया कि कार्निवाल में लकी ड्रा कूपन प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिसमें प्रथम पुरुष्कार ई-स्कूटी पवन सिंह ने जीता, दूसरा पुरूष्कार लैपटॉप हर्षित अधिकारी के पास गया, तीसरा पुरूष्कार फिज प्रशांत राजपूत के पास गया, चौथा पुरूष्कार टीवी पर नरेन्द्र सिंह ने अपना दावा पेश किया, पांचवा पुरुष्कार मोबाइल फोन ममता के पास पहुंचा, छठे पुरूष्कार डिनर सेट पर दीपेश डोरबी ने अपना दावा पेश किया। इनके अतिरिक्त कई अन्य सांत्वना पुरूष्कार भी दिये गये। फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में खुशी खाती ने प्रथम, उर्वशी ने द्वितीय स्थान तथा तृतीय पुरुष्कार शालिनी मेहता ने प्राप्त किया। कार्निवाल 2025 में मुख्य आकर्षण कार्निवाल परेड थी जिसमें विभिन्न संकायों ने महाकुम्भ, कुमांऊनी रंगमंच, राजुला मालूशाही प्रेम गाथा आदि की प्रस्तुत की। निर्णायक मण्डल ने सर्वोत्तम परेड की ट्राफी शिक्षा संकाय को प्रदान की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:चमोली के माणा कैंप के भारी हिमस्खलन कई मजदूर दबे,40 से अधिक मजदूर लापताभारी बर्फबारी के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद- एक्सक्लूसिव-VIDEO

वार्षिकोत्सव समारोह के अन्तिम दिन 26 वें वार्षिक स्थापना दिवस ‘स्पन्दन 2025’ का भव्य आयोजन किया गया। समारोह का उ‌द्घाटन विश्वविद्यालय के प्रबंधन मण्डल एवं कुलपति डा० नरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना की भावमय प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध सम्बन्ध में रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी ने देवर के साथ मिलकर ऐसे की हत्या

विश्वविद्यालय के प्रबंधनगण एंव कुलपति ने विशिष्ट अतिथि श्री गजराज सिंह बिष्ट महापौर हल्द्वानी काठगोदाम नगर निगम का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। प्रबंधनगण ने विशिष्ट अतिथि को शॉल उढ़ाकर एंव स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। अन्य अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष श्री सी०एल० ढींगरा, सचिव श्री नरेन्द्र ढींगरा, सी०ई०ओ० डा० संजय ढींगरा एंव कोषाध्यक्ष श्रीमती बिन्दू चावला एंव कुलपति डा० नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने किया।

Advertisements
Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें