हल्द्वानी: जाने आखिरकार कांग्रेस में लालकुआं सीट पर क्यों फसा पेंच, दावेदारों में बेचैनी,
हल्द्वानी: उत्तराखंड कांग्रेस ने अपने 70 विधानसभा सीटों में 53 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिया है लेकिन 17 सीटों पर अभी भी प्रत्याशियों का नाम फाइनल होना है, जिसमें कुमाऊं मंडल के 4 सीटों पर नाम फाइनल होना बाकी है जिसमें रामनगर और लालकुआं शामिल है, इन दोनों सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है ऐसे में यहां के संभावित दावेदारों में बेचैनी है, वही लालकुआं में भी बीजेपी ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं, ऐसे में दोनों पार्टियों के लिए लाल कुआं विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों के नाम घोषित करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है,।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी 53 सीटों में केवल 3 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि लाल कुआं विधानसभा सीट पर कांग्रेस महिला उम्मीदवार को प्रत्याशी बना सकती है, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी लालकुआं या रामनगर से चुनाव लड़ सकते हैं, ऐसे में इन दोनों सीटों पर कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी नहीं उतारा जाना कहीं ना कहीं कांग्रेस के बीच भी हलचल है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि लालकुआं सीट पर दोनों पार्टियां अपने उम्मीदवारों को उतारने से पहले कड़ा मंथन करेंगे, लेकिन कांग्रेस पार्टी के लिस्ट जारी होने से लालकुआं से संभावित दावेदारों में अब हलचल मची हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द लालकुआं विधानसभा सीट पर कांग्रेस अपना प्रत्याशी घोषित करेगी।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें