हल्द्वानी: रेलवे भूमि पर 4500 अतिक्रमणकारियों पर जल्द चलेगा प्रशासन और रेलवे का बुलडोजर तैयारियां पूरी
हल्द्वानी: रेलवे भूमि पर अतिक्रमण कार्यों को हटाने के लिए जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन अतिक्रमण क्षेत्र का ड्रोन मैपिंग भी कर लिया है। ऐसे में रेलवे की जमीन पर हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के लिए फोर्स और अधिकारियों की तैनाती के साथ ही रेलवे के प्लान को जिला प्रशासन अंतिम रूप दे रहा है।
हल्द्वानी स्थित डीएम कैंप कार्यालय डीएम नैनीताल धीराज गर्भयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे के साथ जिला प्रशासन कि 4 अप्रैल को एक बैठक हो चुकी है, जिसमें उनके द्वारा रेलवे को कहा गया है कि इतने बड़े अतिक्रमण के हिस्से को हटाने के लिए उनके पास क्या प्लान है, क्योंकि साढ़े चार हजार अतिक्रमण है, जिनको तोड़ा जाना है क्योंकि अतिक्रमण का एरिया बहुत बड़ा है, ऐसे में अलग-अलग फेस में किस तरह की कार्रवाई होनी है जिसके लिए बड़े पैमाने पर मेन पावर के साथ ही संसाधनों की जरूरत होगी, उसकी पूरी रूपरेखा रेलवे जिला प्रशासन को 11 अप्रैल को देगा, जिसके बाद वो एसएसपी नैनीताल के साथ एक बैठक करेंगे जिसमें अतिक्रमण के दौरान किंतने मजिस्ट्रेटो और फोर्स की तैनाती की जाएगी, उस पर बातचीत की जाएगी क्योंकि यह अतिक्रमण एक दिन में नहीं टूट सकता। अतिक्रमण को तोड़ने के लिए महीने भर का समय भी लग सकता है, ऐसे में कार्रवाई से पहले एक प्लान बनाया जाएगा जिसके तहत अतिक्रमण पर कार्रवाई होगी। 11 अप्रैल को रेलवे के साथ होने वाली बैठक में अतिक्रमण हटाने के लिए तिथि निश्चित कर ली जाएगी उन्होंने बताया कि 4500 पक्के अतिक्रमण है जिनको ध्वस्त की जानी है। अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी मशीन फोर्स मेन पावर कितनी जरूरत है इसको लेकर तैयारियां कर ली गई है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें