सरकारी नौकरी: 12वीं पास के लिए 3131 पदों पर सुनहरा मौका,आवेदन की आखिरी तारीख करीब,


अगर आप सरकारी नौकरी तलाश रहे हैं तो खबर आपके लिए है कक्षा 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का ऑफर आया है इसके तहत स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा आयोजित होने वाली कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख तेजी से नजदीक आ रही है। 18 जुलाई 2025 रात 11 बजे तक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस बार लोवर डिविजन क्लर्क (LDC), ज्वाइंट सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA), और डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) जैसे पदों के लिए करीब 3131 रिक्तियां घोषित की गई हैं, जो कि 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन मौका है।
SSC ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन 23 जून 2025 को जारी किया था और उसी दिन से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हुई थी। ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख 19 जुलाई 2025 है, जबकि फॉर्म करेक्शन विंडो 23 से 24 जुलाई तक खुली रहेगी। CHSL टियर-1 परीक्षा 8 से 18 सितंबर 2025 के बीच आयोजित होगी, जबकि टियर-2 परीक्षा फरवरी-मार्च 2026 में संभावित है।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 1 अगस्त 2025 तक 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार छूट का प्रावधान है। शैक्षणिक योग्यता के रूप में मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। C\&AG कार्यालय में DEO पद के लिए 12वीं में गणित विषय होना भी ज़रूरी है।
आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जबकि एससी/एसटी, दिव्यांगजन, महिला और पूर्व सैनिक अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे हैं, उनके लिए प्रतिष्ठित भर्ती में शामिल होने का ये आखिरी मौका है।




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें