हल्द्वानी:जंगल में सजी थी जुआ की महफिल, पुलिस ने मारी रेड कई गिफ्तार लाखो रुपए बरामद-VIDEO

दीपावली के त्यौहार के मौके पर जुआ का कारोबार खूब फल फूल रहा है।जुआरियो की धर पकड़ के लिए पुलिस की टीमें भी काम कर रही है। पुलिस जुआ खेलते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 6.67लाख रुपए नगद बरामद किया है।एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि दीपावली के मौके पर जुआरी भी सक्रिय हो गए हैं।
दीपावली पर्व के अवसर पर अपराधिक गतिविधियों अराजकता, अवैध नशे के कारोबार व सर्वजनिक स्थानों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने- खिलवाने वाले लोगों व जुए के अड्डों पर पैनी नजर रखते हुए छापेमारी कर कड़ी करवाई किए जाने हेतु सभी थाना चौकी प्रभारियों, एसओजी को कड़े निर्देश दिए गए हैं।
इसी के तहत कालाढूंगी और लाल कुआं कोतवाली दो अलग-अलग मामलों में जुआ खेलते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जुए के अडडे से 12 जुआरी गिरफ्तार हुए मौके से 6,67,650 रुपये बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि कालाढूंगी में जुआ कोटा बाग के जंगल में खेले जा रहे थे जबकि लाल कुआं में बिंदु खाता में एक घर में चल रहा था।
मुखबिर के सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है गिरफ्तार सभी आरोपियों को पुलिस ने चालान की कारवाई किया है।




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें