म्यांमार में भूकंप से तबाही 25 से अधिक मौत, 81 लोग मलबे में दबे, दिल्ली एनसीआर में भूकंप लोग घरों से निकले


.
म्यांमार-थाईलैंड समेत 5 देश आज भूकंप के झटकों से थर्रा उठे. म्यामांर में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई. म्यांमार में भूकंप के चलते 25 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भूकंप के बाद एक 30 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने से 3 मजदूरों की मौत हो गई और 81 लोग मलबे में फंस गए
म्यांमार-थाईलैंड समेत 5 देश आज भूकंप के झटकों से थर्रा उठे. म्यामांर में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई. म्यांमार में भूकंप के चलते 25 लोगों के मारे जाने की खबर है. म्यांमार के मांडले में जहां 20 लोगों की मौत हो गई, वहीं ताउंगू में 5 लोग मारे गए हैं. जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं. भूकंप के बाद के आए ऑफ्टर शॉक से भी दहशत मची हुई है. कई इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भूकंप के बाद एक 30 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने से 3 मजदूरों की मौत हो गई और 81 लोग मलबे में फंस गए. थाईलैंड के उपप्रधानमंत्री फुमथाम वेचयाचाई ने जानकारी दी कि यह हादसा म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के कारण हुआ. राहत और बचाव कार्य जारी है. रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और फंसे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. भूकंप का केंद्र म्यांमार में था, लेकिन इसके प्रभाव से बैंकॉक समेत कई इलाकों में झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने हादसे में हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है और रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को तेज भूकंप आया. दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद सहित कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र म्यांमार की राजधानी बर्मा है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक म्यांमार में रिक्टर स्केल पर 7.2 तीव्रता का भूकंप आया.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें