देहरादून: शासन ने वन विभाग में बड़े किए बदलाव,

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के दूसरे कार्यकाल में लगातार अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग की कार्रवाई चल रही है इसी के तहत शासन ने वन विभाग में तैनात 29 सहायक वन संरक्षक (एसडीओ) के तबादले कर दिए हैं। बीते मंगलवार को जारी आदेश में सभी से तुरंत नए स्थल पर ज्वाइंन करने को कहा गया है।शिशुपाल सिंह को तराई पश्चिमी से हल्द्वानी वन प्रभाग, राम कृष्ण मौर्या को हल्द्वानी वन प्रभाग से उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी, भूपाल सिंह बिष्ट को अल्मोड़ा से बागेश्वर वन प्रभाग, राजेन्द्र रावत को गढ़वाल से रुद्रप्रयाग वन प्रभाग, जगमोहन रावत को भूमि संरक्षण से अल्मोड़ा वन प्रभाग,

खुशाल सिंह रावत हरिद्वार से कार्यालय प्रमुख वन संरक्षक वन पंचायत, प्रदीप कुमार को तराई पूर्वी से तराई पश्चिमी वन प्रभाग, स्पर्श काला को नरेन्द्रनगर से देहरादून वन प्रभाग, हेम चन्द्र गहतोड़ी को चंपावत से नैनीताल वन प्रभाग, किशोर कुमार नौटियाल को लैंसडौन से नरेन्द्र नगर वन प्रभाग मुनिकीरेती और पूजा रावल को भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी से बद्रीनाथ वन प्रभाग ,रविन्द्र पुंडीर को उत्तरकाशी से राजाजी टाइगर रिजर्व, सन्दीपा शर्मा को अपर यमुना से हरिद्वार वन प्रभाग, हरीश नेगी को वन वर्धिक नैनीताल से कालागढ़ टाइगर रिजर्व लैंसडौन, संतोष कुमार पंत तराई पश्चिमी से तराई पूर्वी वन प्रभाग, मयंक कुमार को हरिद्वार से उत्तरकाशी वन प्रभाग, मुकुल कुमार को वन अनुसंधान साल क्षेत्र हल्द्वानी से चकराता वन प्रभाग, पूनम सिलोड़ी को लैंसडौन से रामनगर वन प्रभाग, प्रशांत हिन्दवान को भूमि संरक्षण से राजाजी टाइगर रिजर्व देहरादून, ज्वाला प्रसाद को कार्यालय प्रमुख वन संरक्षक से पिथौरागढ़ वन प्रभाग, शिप्रा शर्मा को मसूरी से तराई पूर्वी वन प्रभाग, अमित ग्वासाकोटी को रामनगर वन प्रभाग से कार्बेट टाइगर रिजर्व, पूजा पयाल को टिहरी से लैंसडौन वन प्रभाग कोटद्वार,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:संतान होने की खुशखबरी के साथ ग्राम प्रधान को लगा ‘झटका’, जानें किस वजह से गई प्रधानी

शशिदेव को उत्तराखंड वनिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी से तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर, रश्मि ध्यानी को गढ़वाल से टिहरी वन प्रभाग टिहरी, तनुजा परिहार को तराई केन्द्रीय से देहरादून वन प्रभाग,
भेजा गया है।
गौरतलब है कि पिछले 1 सप्ताह में वन विभाग यह तीसरी ट्रांसफर है इससे पहले वन विभाग कई पदों के लिए अपने कर्मचारियों और अधिकारियों को ट्रांसफर किया है

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें